स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

मन की बात कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री, भारतीय चिकित्सकों ने पूरी दुनिया में अपनी की पहचान कायम की है

नई दिल्ली/ स्वस्थ भारत
प्रधानमंत्री ने आज अपने मन की  बात में योग दिवस की व्यापकता की चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि योग सभी सीमाओं को तोड़कर जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोगों ने मिलकर इस अवसर को उत्सव बना दिया यह देश के लोगों के लिए गर्व की बात है। सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि  जल, थल एवं वायु में सभी जगह योग किया गया। अहमदाबाद में 750 दिब्यांगों द्वारा योग किए जाने की भी उन्होंने चर्चा की। भारत की वसुधैव कुटुंकम की भावना को योग ने सिद्ध कर के दिखाया है। आशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि योग से वेलनेस की मुहिम और आगे बढ़ेगी।
इस अवसर पर उन्होंने भारत के चिकित्सकों की भी तारीफ की। 1 जुलाई मनाए जाने वाले चिकित्सक दिवस के अवसर पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारतीय डाक्टरों ने अपनी क्षमता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है। हमारे डॉक्टर साथियों को शुभकामनाएं देता हूं।
 

Related posts

Wockhardt लिमिटेड कंपनी की दवा निकली अमानक

Ashutosh Kumar Singh

झारखंड के देवघर में नया AIIMS चालू

admin

महामारी में भारत ने 185 देशों को दवायें भेजी : डॉ. मांडविया

admin

Leave a Comment