स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Miracle : हाथ पर उगा दी नाक और कर दिया ट्रांसप्लांट

महिमा सिंह

नयी दिल्ली। चिकित्सा जगत ही चमत्कार से भर पड़ा है। कभी निराश हो चुका मरीज भी डॉक्टर की कुशाग्रता से लंबी उम्र जी लेता है तो कभी युवा व स्वस्थ शरीर को भी डॉक्टर बचा नहीं पाते। ऐसा ही एक चमत्कार फ्रांस में हुआ है।

3 डी प्रिटिंग से हुआ संभव

एक रिपोर्ट कहती है कि फ्रांस में नेजल कैविटी कैंसर (Nasal Cavity Cancer) के कारण एक महिला ने अपनी नाक खो दी। वह 2013 से बिना नाक के जी रही थी, लेकिन मेडिकल साइंस की मदद से आखिरकार उसके चेहरे पर नाक को ट्रांसप्लांट कर दिया गया। इसके लिए डॉक्टर ने महिला के हाथ पर नाक उगाकर (Real Nose Grown on Arms) उसे उसके चेहरे पर ट्रांसप्लांट कर दिया। डॉक्टरों ने 3 डी प्रिटिंग की मदद से महिला के हाथ पर नाक उगाई। ऐसे केस में मरीजों के नाक के आसपास की गतिविधि बिल्कुल रुक जाती है और धीरे-धरे मरीज अपनी नाक तक खो देते हैं।

Related posts

बुजुर्ग पत्रकारों को भी मिले आयुष्मान योजना का लाभ

admin

जंतर-मंतर पर जुटे हजारों फार्मासिस्ट, अरुण जेटली व जे.पी. नड्डा के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Ashutosh Kumar Singh

जेनेरिक दवाओं की अनिवार्यता पर IMA-सरकार आमने-सामने

admin

Leave a Comment