स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

बुजुर्ग पत्रकारों को भी मिले आयुष्मान योजना का लाभ

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। पत्रकारों की 50 साल पुरानी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि 60 साल और उससे अधिक उम्र के पत्रकारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाये। इस बाबत एक पत्र एनयूजे ने उन्हें भेजा है।

पीएम से NUJ की अपील

NUJ के अध्यक्ष अशोक मलिक और महासचिव सुरेश शर्मा ने पीएम को संबोधित पत्र में लिखा है कि आपने गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान योजना लांच की ताकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी उन्हें बोझ न लगे। इसके कार्यान्वयन से इस वर्ग को लाभ भी मिला। इसी तरह खबरपालिका के रूप में सम्मानित पत्रकार बिरादरी में से 60 या इससे अधिक उम्र वालों को भी इस योजना में शामिल कर लाभ दिया जाये।

पत्रकार देश की जिम्मेवारी

पत्र में कहा गया है कि समाज और देश के पहरुए पत्रकारों की सामाजिक दशा बहुत बेहतर नहीं है। रिटायर होने के बाद पेंशन या सामाजिक सुरक्षा भी न्यूनतम ही है। ऐसे में स्वास्थ्य के मोर्चे पर सरकार को चाहिए कि उन्हें भी इस योजना के अनर्तगत कवर किया जाये। यह न केवल देष की बल्कि सामाजिक जिम्मेवारी भी है।

Related posts

5 करोड़ लोगों ने लिया ई-संजीवनी टेली कॉन्सल्टेशन का लाभ

admin

इंसानी प्रजनन कोशिका ‘गैमट’ के आयात पर प्रतिबंध

admin

CHGS के पैकेज दरों में सरकार ने किया संशोधन

admin

Leave a Comment