स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

कोरोना को लेकर देशभर के अस्पतालों में हुआ मॉक ड्रिल

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्पतालों की तैयारी का जायजा लेने के लिए देष भर में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कुछ दिन पहले देश में कोरोना की स्थिति, रोकथाम तथा प्रबंधन की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में ंमॉक ड्रिल की बात की थी।

नियंत्रण से प्रबंधन तक हुई चर्चा

RML अस्पताल में डॉ. मांडविया ने डॉक्टरों, नर्सों, सुरक्षा और स्वच्छता सेवाओं के प्रमुखों से बात की। गुणवत्तापूर्ण नैदानिक प्रथाओं, संक्रमण नियंत्रण के उपायों, अस्पताल प्रबंधन, स्वच्छता प्रक्रियाओं और रोगीकेंद्रित प्रावधानों के इर्दगिर्द सुझाव दिए गए।
मॉक ड्रिल को लेकर देश भर में अत्यधिक रुचि देखी गई, जहां मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पतालों और सुविधाओं की तैयारियों और क्षमताओं की समीक्षा की।

Related posts

आयुष केंद्र बनाने में जिम्बाब्बे की रुचि

admin

इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना

Ashutosh Kumar Singh

चीनी का विकल्प तैयार करने की नई तकनीक विकसित

admin

Leave a Comment