नई दिल्ली/5.08.2018
एम्स नई दिल्ली एवं बीएचयू स्थित आइएमस के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत आइएमएस को एम्स की तरह गुणवत्तायुक्त बनाने पर सहमति बनी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड़्डा, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल उपस्थित थी।
गौरतलब है कि एम्स दिल्ली देश का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है। बीएचयू के साथ यह सहमति पूर्वांचल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में सहायक सिद्ध होगी।
next post