स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Mpox in India : विदेश से लौटे व्यक्ति में संक्रमण की आशंका

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। भारत में एक युवा पुरुष में Mpox के संक्रमण की संभावना मिली है। वह हाल ही Mpox के प्रकोप वाले देश की यात्रा से लौटा है। उसे एक निर्दिष्ट अस्पताल में आइसोलेट किया गया है और अभी उसकी हालत स्थिर है।

सैंपल की हो रही जांच

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उसमें Mpox की मौजूदगी की पुष्टि के लिए सैंपल लेकर परीक्षण किया जा रहा है। इस मामले को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रबंधित किया जा रहा है और संभावित स्रोतों की पहचान एवं देश के भीतर प्रभाव का आकलन करने हेतु मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाना जारी है। मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले का विकास NCDC द्वारा पहले किए गए जोखिम मूल्यांकन के अनुरूप है और चिंता की बात नहीं है। देश ऐसे अलग-अलग यात्रा संबंधी मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसी भी संभावित जोखिम को कम करने के लिए मजबूत उपाय उपलब्ध हैं।

WHO ने फार्मा उद्योग को आमंत्रित किया

उधर WHO ने दवा निर्माताओं को Mpox से प्रभावित आबादी, खास कर कम आय वाले इलाकों के लिए नैदानिक परीक्षण के लिए आमंत्रित किया है। संक्रमित व्यक्तियों को जल्द उपचार और प्रसार को रोकने के लिए परीक्षण महत्वपूर्ण है। 2022 से WHO ने Mpox के लिए लगभग 150,000 नैदानिक परीक्षण किए हैं, जिनमें से एक चौथाई से अधिक अफ्रीकी हुए हैं।

Related posts

अंखड ज्योति आई अस्पतालः जहां 5 लाख लोगों की निःशुल्क हुई आंखों की सर्जरी…

कोरोना से कैसे बच गया भूटान!

Ashutosh Kumar Singh

मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सीखे काउंसलिंग के कौशल

admin

Leave a Comment