स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

झारखंड के देवघर में नया AIIMS चालू

देवघर/नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। झारखंड के देवघर में 12 जुलाई को 250 बेड वाला एम्स चालू हो गया। देवघर पवित्र तीर्थस्थल के रूप में प्रसिद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। महल 4 साल पहले इसका षिलान्यास हुआ था।

क्षेत्रीय असंतुलन दूर होगा

इसके CEO डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने एम्स के वेबसाइट पर लिखा है कि प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश के कम सेवा वाले क्षेत्रों में नए एम्स संस्थान स्थापित करने की योजना बनाई है। देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा में क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करने और स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के उद्देश्य से इन संस्थानों की स्थापना संसद के एक अधिनियम द्वारा की जा रही है।

OPD में रजिस्ट्रेषन मात्र 30 रुपये में

कोई भी मरीज ओपीडी में अपना रजिस्ट्रेषन मात्र 30 रुपये में करा सकता है। फिलहाल 12 विभाग काम करने लगे है। टेलीमेडिसिन सेवा के लिए 8809391413 और 9973309349 नंबर पर डायल किया जा सकता है।

Related posts

भारत में डेंगू की पहली वैक्सीन को क्लीनिकल परीक्षण की मिली मंजूरी

admin

कोविड-19 से कैसे लड़ रहा है हमारा पड़ोसी बांग्लादेश

Ashutosh Kumar Singh

कैंसर के गरीब मरीजों का फ्री में इलाज करने वाले डॉक्टर को मैग्सेसे अवॉर्ड

admin

Leave a Comment