स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

महावीर कैंसर संस्थान में पेट के कैंसर के लिए नयी सुविधा जल्द

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। महावीर कैंसर संस्थान, पटना में बिहार का पहला कीमो पोर्ट एवं पिक लाइन कीमोथेरेपी के लिए उच्च गुणवत्ता वाले एचडीयू वार्ड का लोकार्पण महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने किया। इस मौके पर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल. बी. सिंह ने कहा कि यहां पेट के कैंसर मरीजों के लिए पीआरसीपी द्वारा इलाज की सुविधा जल्द ही शुरू की जायेगी।

हृदय रोगियों की जान बचाना महत्वपूर्ण

कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया, बिहार चैप्टर का तीसवां वार्षिक अधिवेशन कार्डिकॉन 2024 पटना एम्स में संपन्न हुआ। इसमें डॉ. के. के. बारून को बिहार चैप्टर का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई। इसमें आये डॉक्टरों ने माना कि कोरोना के बाद हृदयाघात के मामले अप्रत्याशित रूप में बढ़े हैं लेकिन सतर्कता से भी इस खतरे को टाला जा सकता है। ऐसे रोगियों की जान बचााना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

थैलेसीमिया मरीजों को और सुविधाएं

नारायणा हेल्थ सिटी, बैंगलोर ने माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के कार्यों से प्रभावित होकर 9 एचएलए मैच थैलेसीमिया मरीजों के लिए मुफ्त इलाज, यात्रा और आवास की सुविधा देने का वायदा किया है। साथ ही समिति के अनुमोदन पर जाने वाले रोगियों को ओपीडी और अन्य सेवाओं पर विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। इस बावत हुई वार्ता में नारायणा हेल्थ सिटी की ओर से डॉ. विनीत सिक्काए सौरभ बुद्धिराजा, गजेंद्र सिंह, विकी राय आदि उपस्थित थे।

Related posts

चीन की नैनो वैक्सीन बचाएगी कोरोना के हर वैरिएंट से

admin

डेंगू के खात्मे की जगी उम्मीद, दवा का परीक्षण सफल

admin

Dr. Harsh Vardhan hails the NMC Act 2019 as historic, path-breaking and a game-changer

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment