स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

213 करोड़ में बनेगा निसर्ग ग्राम, होंगे 250 बेड

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। पुणे में बनने वाले निसर्ग ग्राम एक उल्लेखनीय प्रोजेक्ट है जिसका उद्घाटन हाल ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। यहां 25 एकड़ का परिसर 250 बेड वाले अस्पताल के साथ अनुसंधान की सुविधाएं होंगी। इसमें आवासीय और गैर-आवासीय सुविधाएं होंगी। लड़कों और लड़कियों के छात्रावास, सभागार, योग हॉल, कॉटेज और प्रतिष्ठित गांधी मेमोरियल हॉल शामिल हैं। 213.55 करोड़ रुपये की लागत के साथ यह समग्र स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह नेशनल इंस्टीच्युट आफ नेचुरोपैथी का पूरक रहेगा।

थाईलैंड-भारत में आयुष समझौता

आयुष मंत्रालय तथा थाई पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा विभाग के महानिदेशक डॉ. तवेसीन विसानुयोथिन के बीच हाल ही आयुर्वेद और थाई पारंपरिक चिकित्सा में अकादमिक सहयोग स्थापित करने के लिए एक समझौता हुआ है। इससे अकादमिक संबंध बढ़ेंगे, विषेषज्ञों का आदान-प्रदान, अनुसंधान, प्रशिक्षण और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाने में सुविधा होगी। इस मौके पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और थाईलैंड के मंत्री पारनप्री बहिद्धा-नुकारा भी उपस्थित थे।

Related posts

Research : भविष्य में ऑर्टिफिशियल लाइफ फॉर्म से होगा इलाज

admin

हिंदी विश्वविद्यालय में 26 सितंबर से 02 अक्टूबर तक गांधी जयंती सप्ताह

admin

मिट्टी को स्थिर रखने के लिए बैक्टीरिया आधारित पद्धति विकसित

admin

Leave a Comment