स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 समाचार / News

बिहार में सीवान बना कोरोना हॉटस्पॉट एरिया

बिहार जहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही राम भरोसे है, कोरोना का बढ़ना बहुत ही खतरनाक संकेत है। ऐसे में स्वस्थ  भारत मीडिया बिहार के लोगों से अपील करता है कि घरो से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। सोसल डिस्टेंसिंग ही इस रोग की रामवाण दवा है।

नई दिल्ली/पटना 9 अप्रैल/स्वस्थ भारत मीडिया
कोरोना से जहां देश के  बड़े-बड़े शहर पूरी तरह  से लॉकडाउन हो  रहे  हैं, इस बीच में बिहार की स्थिति भी बिगड़ने लगी है। बिहार का सीवान जिला हॉटस्पॉट बन चुका है। बिहार सरकार की आंकड़ों के हिसाब से सीवान में अब तक 10 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। वही दूसरी तरफ मुंगेर में 7,  पटना एवं गया में पांच-पांच तथा गोपालगंज में 3 मामले सामने आ चुके है।
बिहार जहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही राम भरोसे है, कोरोना का बढ़ना बहुत ही खतरनाक संकेत है। ऐसे में स्वस्थ  भारत मीडिया बिहार के लोगों से अपील करता है कि घरो से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। सोसल डिस्टेंसिंग ही इस रोग की रामवाण दवा है।
 

Related posts

बेटी बचाओ का संदेशवाहक बनी डॉ.राखी अग्रवाल

Ashutosh Kumar Singh

पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में आयुर्वेद सर्वाधिक लोकप्रिय

admin

भ्रष्ट है राजस्थान का ड्रग डिपार्टमेंट – सर्वेश्वर शर्मा

Vinay Kumar Bharti

Leave a Comment