स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 समाचार / News

बिहार में सीवान बना कोरोना हॉटस्पॉट एरिया

बिहार जहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही राम भरोसे है, कोरोना का बढ़ना बहुत ही खतरनाक संकेत है। ऐसे में स्वस्थ  भारत मीडिया बिहार के लोगों से अपील करता है कि घरो से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। सोसल डिस्टेंसिंग ही इस रोग की रामवाण दवा है।

नई दिल्ली/पटना 9 अप्रैल/स्वस्थ भारत मीडिया
कोरोना से जहां देश के  बड़े-बड़े शहर पूरी तरह  से लॉकडाउन हो  रहे  हैं, इस बीच में बिहार की स्थिति भी बिगड़ने लगी है। बिहार का सीवान जिला हॉटस्पॉट बन चुका है। बिहार सरकार की आंकड़ों के हिसाब से सीवान में अब तक 10 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। वही दूसरी तरफ मुंगेर में 7,  पटना एवं गया में पांच-पांच तथा गोपालगंज में 3 मामले सामने आ चुके है।
बिहार जहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही राम भरोसे है, कोरोना का बढ़ना बहुत ही खतरनाक संकेत है। ऐसे में स्वस्थ  भारत मीडिया बिहार के लोगों से अपील करता है कि घरो से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। सोसल डिस्टेंसिंग ही इस रोग की रामवाण दवा है।
 

Related posts

आंख के कैंसर का भारत में पहली बार हुआ इलाज

admin

कोविड-19 मरीजों के लिए इस संस्था ने बनाए उच्च प्रोटीन बिस्किट

Ashutosh Kumar Singh

स्वास्थ्य संसद-2024 का आयोजन जुलाई में

admin

Leave a Comment