स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 नीचे की कहानी / BOTTOM STORY समाचार / News

जान और जहान, दोनों पर ध्यान देना जरूरीः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली / केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री  डॉ. हर्षवर्धन की रपट
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक महामारी कोविड के खिलाफ़ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। भारत ने इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार इस दिशा में राज्य सरकारों को विश्वास में लेकर चल रही है और राज्य सरकारें भी कंधा से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में केंद्र का साथ दे रही है।

पीएम ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बातचीत

कोविड19 पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन को आगे बढाया जाए या नहीं, इस पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों व केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ विचार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री जी के साथ गृह मंत्री अमित शाह जी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मैं भी उपस्थित रहा।

24 घंटों फोन पर उपलब्ध हूं : प्रधानमंत्री

इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- ‘‘मैं चौबीस घंटे, सातों दिन फोन पर उपलब्ध हूं। कोई भी मुख्यमंत्री कभी भी मुझे सुझाव दे सकता है।’’ उन्होंने कहा- जान है तो जहान है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो शुरुआत में इस पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है। देश के ज्यादातर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया।

10 राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है

उन्होंने कहा कि अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी, जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।’’ इस चर्चा में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का पीएम मोदी जी को सुझाव दिया है।
(स्वास्थ्य मंत्री के फेसबुक पोस्ट से साभार)

Related posts

विज्ञान महोत्सव में विज्ञान साहित्य महोत्सव का आयोजन भी

admin

भारत समेत विश्व के समक्ष मलेरिया से निपटने की चुनौती

admin

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट को इलाज़ करने के आदेश जारी

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment