स्वस्थ भारत मीडिया
Uncategorized समाचार / News

PMO ने स्वास्थ्य मंत्री का लेख साझा किया

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान जब डॉक्टर और अस्पताल तक मरीजों को पहुंचने में दिक्कत आ रही थी तब डिजिटल प्लेटफॉर्म ने ही उन्हें चिकित्सा मुहैय्या करायी थी। इस बात को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने अपने एक लेख में भी रेखांकित किया है।

One world, one health

अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके द्वारा One world, one health शीर्षक से लिखे गए एक लेख को साझा कर इसे रेखांकित किया है। स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री लिखते हैं कि किस प्रकार कोविड महामारी के दौरान कोविन और ई-संजीवनी जैसे प्लेटफॉर्म टीकों और स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण में गेम-चेंजर साबित हुए।

Related posts

बजट : हेल्थ सेक्टर का आवंटन बढ़ाया सरकार ने

admin

छत्तीसगढ़ एफडीए से हटाये गए ड्रग कंट्रोलर रवि प्रकाश गुप्ता

Vinay Kumar Bharti

डरना जरूरी है, अपना स्वरूप बदलने लगा है कोविड-19

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment