स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

CAPF और NSG परिसरों में सौर ऊर्जा पैनल लगेंगे

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के परिसरों में उपलब्ध छत क्षेत्रों पर सौर ऊर्जा की क्षमता का लाभ उठाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (MNRE) सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी उपस्थित थे।

गृह मंत्रालय के साथ हुआ समझौता

इस समझौता ज्ञापन पर गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह और एसईसीआई की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुमन शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सुश्री सुमन शर्मा ने कहा कि SECI भारत की जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में भारत सरकार की सेवा करने के लिए प्रसन्नता अनुभव कर रहा है और यह निगम देश के दूर दराज के क्षेत्रों में रूफटॉप सौर क्षेत्र का विस्तार करने के लिए तत्पर है। यह समझौता ज्ञापन देश के सुरक्षा बलों के लिए हरित ऊर्जा की आपूर्ति करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। इस समझौता ज्ञापन में आरईएससीओ मॉडल के तहत रूफटॉप सोलर संयंत्रों को लागू करने में गृह मंत्रालय की सहायता करेगा। भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है जो विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों, विशेष रूप से सौर ऊर्जा, विद्युत व्यापार, अनुसंधान एवं विकास आदि के संवर्धन और विकास कार्य में संलग्न है। यह निगम वीजीएफ योजनाओं, आईएसटीएस योजनाओं, सीपीएसयू योजनाओं जैसी सरकार की विभिन्न आरई योजनाओं के लिए एक नामित कार्यान्वयन एजेंसी भी है।

Related posts

बिहारी छात्रों के दर्द पर भारी नीतीश की जिद

Ashutosh Kumar Singh

रिसर्च : रिकवरी बाद भी वीर्य में मिलेगा मंकीपॉक्स वायरस

admin

Top-selling 100 drugs to get cheaper soon

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment