स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

द पॉजिटिविटी अवार्ड से स्वस्थ भारत सहित पांच संगठन होंगे आज सम्मानित

डॉ. के.के. अग्रवाल, डॉ. आशुतोष कर्नाटक, डॉ.रदीप गुलेरिया डॉ. आर.पी. बेनिवाल सहित देश के 21 सकारात्मक शक्तियों को भी मिल रहा है द पॉजिटिविटी अवार्ड के विविध श्रेणियों में सम्मान

बीबीआरएफआई दे रहा है पुरस्कार, नई दिल्ली के कंस्टीच्यूसनल क्लब में आज शाम होगा आयोजन

नई दिल्ली
ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने सकारात्मकता को आगे बढ़ाने के लिए एक सार्थक पहल की शुरुआत की है। संस्था ने देश भर के तमाम सकारात्मक शक्तियों को एक मंच पर लाने की पहल की कड़ी में दिल्ली में होने जा रहे अपने वार्षिक अधिवेशन में देश भर के पांच संगठनों एवं विविध क्षेत्र के 21 सकारात्मक शक्तियों को द पॉजिटिविटी अवार्ड-2019 देने का निर्णय किया है। 16 दिसंबर को प्रेस वार्ता कर के संस्था की चेयरपर्सन डॉ. मीना मिश्रा ने अवार्ड की घोषणा की थी।
स्वस्थ भारत सहित पांच संगठनों को मिल रहा है यह अवार्ड
बीबीआरएफआई ने इस वर्ष दिए जाने वाले द पॉजिटिविटी अवार्ड की सूची में 6 संगठनों को रखा है। इन संगठनों में स्वस्थ भारत को भी शामिल किया गया है। द पॉजिटिविटी अवार्ड की श्रेणी में द अपलिफ्टिंग अवार्ड दिव्यांगों के लिए काम कर रही संस्था उडान को दिया जा रहा है। मेसेंजर्स ऑफ पॉजिटिविटी अवार्ड पल्स अप्रोच फाउंडेशन को, मेंसेंजर्स ऑफ हेल्थ एंड वेल बिइंग अवार्ड स्वस्थ भारत को एवं मेसेंजर्स ऑफ जेनेरोसिटी अवार्ड होप फाउंडेशन को दिया जा रहा है। इन संगठनों से इतर मेसेंजर ऑफ रिस्पॉसबिलिटी अवार्ड होली मदर्स टच स्कूल को दिया जा रहा है।
26 श्रेणियों में दिया जा रहा है सम्मान
सकारात्मक आंदोलन को गति प्रदान करने वाले देश के दिग्गज सकारात्मक लोगों को भी बीबीआरएफआई ने पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुरस्कृत होने वालों की सूची नीचे दी जा रही है।
List of Awards & Awardees of ‘The Positivity Awards-2019’
 

S.No. Category Awardee
1. The EMPATHY award Dr. Nagraj Huilgol (Director, Advanced Centre for Radiation Oncology, Nanavati Hospital, Mumbai)
2. The SPECIAL JURY award Prof. (Dr.) Randeep Guleria (Director, AIIMS Delhi)
 
3. The PATIENCE award
 
Dr. R. P. Beniwal (HOD, Dept. of Psychiatry, Dr. Ram Manohar Lohia Hospital New Delhi)
4. The PASSION award Sh. Hansraj Hans  (Member of Parliament, Delhi)
5. The INSPIRATION award Dr. K. K. Aggarwal (Former National President, Indian Medical Association)
6. The POSITIVE PERSONALITY   award Dr. Ashutosh Karnatak (CMD, GAIL India Ltd.)
7. The HEALING award Prof. (Dr.) Rajesh Sagar (Dept. of Psychiatry, AIIMS Delhi)
 
8. The RESILIENCE award Priya Das (Social Worker)
9. The INTEGRITY award Sh. Dipanker Shri Gyan (Director, Gandhi Smriti and Darshan Samiti)
10. The GENTLE award
 
Prabal Pratap Singh (Editor, Hindi Cluster, News18)
 
11. The COMPASSION award Advocate Rajesh Thakur (Social Worker and Legal Support)
 
12. The AWESOME award Maj. Gen. (Retd.) P.C. Panjikar (VSM)
13. The CARE award Dr. Manoj Kumar (Ex- Chief Commissioner for Persons with Disabilities & Founder JM Institute of Speech & Hearing)
 
14. The LIFETIME ACHIEVEMENT  award (Psychology) Prof. (Dr.) Dwarka Pershad (Clinical Psychologist, Retired Additional Professor of Clinical Psychology, PGIMER, CHANDIGARH)
15. The LIFETIME ACHIEVEMENT  award (Education) Prof. B. P. Khandelwal (Ex-Chairman CBSE, Member DPS Society)
16. The PERSEVERANCE award B. K. Hari (Industrialist)
 
17. The MOTIVATION award Dr. Rakesh Chopra (Profit Mentor)
 
18. The UPLIFTING award UDAAN for the disabled (NGO)
 
19. Messengers of Positivity Plus Approach Foundation
 
20. Messengers of health and well-being Swasth Bharat (Trust)
 
21. Messengers of Hope Prayas (NGO)
 
22. Messengers of Generosity Hope Foundation
23. Messengers of Responsibility Holy Mother’s Touch School
 
24. The GENEROUS award Sh. Shyam Bihari Lohia (Social Worker)
25. The LEADERSHIP award Shri S.P. Lall– Chairman DITMR, FBD
26. The HARMONY award Dr. Gulshan Sharma (Director General, International Chamber for Service Industry)

 दिल्ली के कंस्टीच्यूसन क्लब में होगा आयोजन
नई दिल्ली के कंस्टीच्यूसन क्लब ऑफ इंडियान में आज शाम 5 से शुरू होगा पॉजिटिविटी कॉनक्लेव। इस कॉनक्लेव में देश भर के सकारात्मक शक्तियों का जुटान हो रहा है।
 
 

Related posts

फ्रंटलाइनर बने आयुर्वेद और होमियोपैथ

Ashutosh Kumar Singh

स्वस्थ भारत ने बनाया कलगी को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुडविल एंबेसडर

Ashutosh Kumar Singh

जन औषधि ने इलाज के खर्च की चिंताएं दूर की

admin

Leave a Comment