पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। नेत्रदान के माध्यम से किसी जरूरतमंद की जिंदगी में रोशनी देने में बिहार भी देशभर में मिसाल कायम कर रहा है। इसी कड़ी में पटना के श्री अरूण, अशोक और ओम प्रकाश लुहारुका जी ने अपनी 70 वर्षीया माताजी सिलोचना देवी जी के निधन के बाद नेत्रदान कर मानवता का एक बड़ा संदेश दिया है। माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के श्री पंकज लुहारूका के सद्प्रयासों से डॉ. स्वधा, डॉ, नेहा, ब्रजेश शर्मा, गोनू झा और ताहिर सहित पूरी PMCH आई बैंक की टीम ने इस नेक कार्य को संपादित किया। दधिची देह दान समिति ने अंगदान की मुहिम का हिस्सा बनने की लोगों से अपील की है।
previous post