स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 नीचे की कहानी / BOTTOM STORY समाचार / News

कोरोना का वॉर जारी, भारत में 5000 से ज्यादा हुए संक्रमित

स्वस्थ भारत मीडिया डेस्क
कोविड-19 अपना पांव लगातार फैला रहा है। भारत सरकार के ताजा आंकड़ों के हिसाब से देश में कोविड-19 के 5194 पुष्ट मामलों का पता चला है और 149 लेागों की संक्रमण से मौत हुई है। इस बीच 402 व्यक्ति​ इलाज से ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
भारत सरकार सक्रियता से जुटी है
भारत सरकार, देश में कोविड-19 के रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के साथ कई कदम उठा रही है। उच्चतम स्तर पर इनकी नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है। सरकार, राज्यों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा प्रभावी लॉकडाउन उपायों को समान रूप से लागू किये जाने और नागरिकों द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का अच्छी तरह से पालन सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो कोविड-19 के संक्रमण से निबटने के प्रयासों में मदद करेंगे।
संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मिलकर कई उपाय किए गए हैं। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इससे निबटने के उपाय भी तेज कर दिए गए हैं। अनुसार प्रतिक्रियाओं को बढ़ाया गया है। राज्यों को देश भर में पर्याप्त संख्या में कोविड-19 देखभाल केंद्र सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। कई जिलों ने ऐसे उपाय किए हैं जो सर्वोत्तम प्रथाओं के रूप में सामने आए हैं।
पुणे की रपट
पुणे जिला प्रशासन ने पुणे के मध्य क्षेत्र और कोंधवा इलाके को प्रभावी तरीके से से सील कर दिया है और 35 वर्ग किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी घरों का सर्वेक्षण कराया है। पुणे जिला प्रशासन ने पुणे के मध्य क्षेत्र और कोंधवा इलाके को प्रभावी तरीके से से सील कर दिया है। 35 वर्ग किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी घरों का सर्वेक्षण कराया गया है। सर्वेक्षण कर रही टीम लोगों द्वारा हाल में की गई यात्राओं के ब्यौरे और संपर्कों के अलावा मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसे  सह-रुग्णता वाले व्यक्तियों की जाँच भी कर रही है।
पथानामथिट्टा जिला प्रशासन की ओर से निगरानी, लोगों के यात्रा ब्यौरे एकत्र करने, उनके संपर्कों का पता लगाने, क्वारटांइन सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा लोगों को आवश्यक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने का काम किया जा रहा है।
इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट
भारत सरकार ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट’ नामक एक प्रशिक्षण मॉड्यूल शुरू किया है। महामारी से पूरी कुशलता के साथ निबटने के लिए अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण के लिए दिक्षा प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रशिक्षण ‘(आईजीओटी) पोर्टल शुरु किया गया है।  ​अग्रिम पंक्ति के इन लोगों में, चिकित्सक, नर्स, अर्धचिकित्सक, तकनीशियन, एएनएम, राज्य सरकार के अधिकारी, नागरिक सुरक्षा अधिकारी, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) और अन्य स्वयंसेवक शामिल हैं। पोर्टल वेबसाइट का लिंक https://igot.gov.in/igot/ है।
एम्स में वेबिनार
नई दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स, कोविड-19 से कारगर तरीके से निबटने के लिए वेबिनार यानी कि आनलाइन माध्यम से स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की विभिन्न श्रेणियों की क्षमता निर्माण का काम कर रहा है। इस सप्ताह एम्स  द्वारा कोविड संक्रमण की संदिग्ध या पुष्ट मामलों वाली गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देखभाल और प्रसव प्रबंधन के लिए चिकित्सकों के वास्ते ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।इसका विस्तृत ब्यौरा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट www.mohfw.gov.in पर उपलब्ध है।

Related posts

दिल्ली में मना कोरोना विजय दिवस

Ashutosh Kumar Singh

डिजिटल हेल्थ इको-सिस्टम को मजबूत करने की कवायद

admin

एक और दवा कंपनी का डायरेक्टर गया जेल

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment