नई दिल्ली/प्रेस विज्ञप्ति
भारत में 60 फीसद कामकाजी महिलाएं मासिक धर्म के दौरान तैराकी, योग, नृत्य, जिम इत्यादि में भाग नहीं ले पाती हैं। फेमिनिन हाइजीन प्रोडक्ट्स ब्रांड एवेरटीन के तीसरे माहवारी स्वच्छता सर्वे यह बात सामने आई है। इस सर्वे में भारत के 85 शहरों से 2000 से ज्यादा महिलाओं में भाग लिया. इस सर्वे में के परिणामों पर गौर किया जाए तो कुल प्रतिभागियों में से 49 फीसद महिलाओं ने माना कि वे माहवारी के दौरान काम पर ध्यान नहीं दे पाती, 58 फीसद महिलाओं ने कहा कि माहवारी उनकी कार्यक्षमता पर असर डालता है। 8 फीसद महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि माहवारी के दिनों में उनकी कार्यक्षमता में गिरावट आती है और इसकी वजह से उन्हें अपनी आलोचना झेलनी पड़ती है। सबसे चौकाने वाला तथ्य यह है कि 46 फीसद महिलाएं माहवारी के दौरान दफ्तर ही नहीं जाती।