स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

दिल्ली एम्स के बाद ICMR को भी हैक करने का प्रयास

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। दिल्ली एम्स की वेबसाइट को हैक करने का मामला अब तक सुलझा नहीं कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च संस्थान (ICMR) की वेबसाइट पर साइबर हमला की कोषिष की गई। सूत्र बताते हैं कि 30 नवंबर को भी सेंध लगाने का प्रयास हुआ था। हैकर्स ने एक दिन में करीब छह हजार बार साइबर अटैक का प्रयास किया है।

नहीं मिली हैकरों को सफलता

आ रही खबर कहती है कि हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस के जरिए ICMR की वेबसाइट पर हमला किया गया था। चूंकि ICMR के सर्वर में कोई सुरक्षा खामी नहीं थी, जिससे हैकर्स अपने अभियान में सफल नहीं हो सके। अन्य स्रोत भी बताते हैं कि ICMR की वेबसाइट सुरक्षित है। इसे नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर डाटा सेंटर (NIC) में होस्ट की गई है। इसका फायरवॉल एनआईसी से है और इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। NIC ने ही जानकारी दी कि हमले को रोका गया था।

एम्स में हैकिंग भी हांगकांग से

दिल्ली एम्स का मुख्य सर्वर भी 23 नवंबर से हैक था। बताया जा रहा है कि हांगकांग की दो ईमेल आईडी से एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। दोनों ईमेल का आईपी एड्रेस बता रहा है कि इसमें चीन की भूमिका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक ऑपरेशंस (IFSO) की जांच में यह खुलासा हुआ है।

Related posts

मनसुख भाई मांडविया की पाठशाला में जनऔषधि से जुड़े कर्मचारियों की लगी क्लास…

Ashutosh Kumar Singh

पोलियो उन्मूलन के लिए भारत को मिली वैश्विक सराहना,2011 के बाद भारत में पोलियों का एक भी मामला सामने नहीं आया है

विकास और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

admin

Leave a Comment