नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। आगामी 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। योग दिवस की उलटी गिनती के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कन्याकुमारी में संपन्न ऐसे एक कार्यक्रम में कहा कि इस मौके पर पूरे देश में 75 हजार से अधिक युवा योगासन करेंगे।
हमारे योग की दुनिया भर में कद्र
उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण संयुक्त राष्ट्र ने 21 दिसंबर 2014 को हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की। उस वर्ष से पिछले आठ वर्षों से हर साल IDY मनाया जाता है। भारत इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा है। विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा 75 दिनों के लिए योग दिवस की उलटी गिनती का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग जो हमारे देश में उत्पन्न हुआ था, अब पूरी दुनिया में इसका पालन किया जाता है। डॉ. मुरुगन ने कहा कि रोजाना योगासन करने से युवा स्वस्थ्य रह सकते हैं।