नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कोरोना और HMPV के बाद अब मारबर्ग वायरस ने सबको चिंता में डाल दिया है। तंजानिया में इसके कारण 8 लोगों की मौत हो गई है। WHO ने इसकी पुष्टि भी की है। WHO ने इसकेे फैलाव को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने की बात कही है। उसने अपनी चेतावनी में कहा है कि यह वायरस अफ्रीकी देशों के 88 प्रतिशत लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है और खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है।
35 हजार ऑनलाइन फार्मेसी अवैध
दुनिया की लगभग सभी 35000 ऑनलाइन फार्मेसियां अवैध रूप से चलाई जा रही हैं और उपभोक्ताओं को बेकार या खतरनाक दवाएं मिलने का खतरा रहता है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की बदनाम बाजारों पर सालाना रिपोर्ट में यह बात उभरी है। रिपोर्ट के अनुसार चीन और एशिया में बड़े पैमाने पर यह अवैध व्यापार चल रहा है।
MP में 15 डॉक्टरों के लाइसेंस निलंबित
MCI के निर्देश पर दवा कंपनी के खर्चे पर विदेश घूमने वाले एमपी के 15 डॉक्टरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। ये डाक्टर आगामी छह महीने तक मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे। दवा कंपनी इंटास फार्मा ने इन्हें विदेश यात्रा कराई है। एमसीआई ने दवा कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।