स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

आईआईटी गाँधीनगर को मिला सुपरकम्प्यूटर ‘परम अनंत’

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। एक सेकेंड में 838 लाख करोड़ गणना करने में सक्षम सुपर कम्प्यूटर ‘परम अनंत’ को सरकार ने आईआईटी, गाँधीनगर में स्थापित किया है। स्वदेश में विकसित ‘परम अनंत’ सुपर कम्प्यूटर 838 टेराफ्लॉप्स की क्षमता से लैस है। ‘परम अनंत’ हाल हीे राष्ट्र को समर्पित किया गया है।

मेक इन इंडिया की पहल

राष्ट्रीय सुपर कम्प्यूटिंग मिशन (NSM) के दूसरे चरण के अंतर्गत ‘परम अनंत’ सुपर कम्प्यूटर सुविधा की स्थापना आईआईटी, गाँधीनगर में की गई है। यह मिशन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त पहल है। इस प्रणाली को बनाने के लिए प्रयुक्त अधिकांश उपकरणों का विनिर्माण और असेंबलिंग ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य में बताया गया है कि इस सुपर कम्प्यूटर में एडवांस कम्प्यूटिंग डेवलपमेंट सेंटर (C-DAC) द्वारा विकसित स्वदेशी सॉफ्टवेयर स्टैक का उपयोग किया गया है। ‘परम अनंत’ सुपर कम्प्यूटिंग सुविधा संस्थान में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिये काफी फायदेमंद होगा।

40 फीसद उपयोग अनुसंधान कार्य में

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय में समूह समन्वयक और वैज्ञानिक सुनीता वर्मा ने कहा कि ‘परम अनंत’ की 60 प्रतिशत क्षमता का उपयोग आईआईटी गाँधीनगर में किया जाएगा और इसकी शेष क्षमता विभिन्न अनुसंधान कार्यों के लिए शैक्षणिक संस्थानों के उपयोग हेतु उपलब्ध होगी। ‘परम अनंत’ सुपर कम्प्यूटर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग (ML) एवं डेटा साइंस, कम्प्यूटेशनल फ्लूड डायनेमिक्स (CFD), जीनोम सीक्वेसिंग तथा डीएनए अध्ययन, बायो-इंजीनियरिंग, जीन नेटवर्क के पूर्वानुमान तथा पता लगाने आदि में भी उपयोगी होगा। राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन (NSM) के अंतर्गत इस 838 टेराफ्लॉप्स सुपरकम्प्यूटिंग सुविधा की स्थापना के लिए 12 अक्तूबर, 2020 को आईआईटी गाँधीनगर और एडवांस कंप्यूटिंग डेवलपमेंट सेंटर (सी-डैक) के बीच करार हुआ था। इससे पहले 12 सुपरकंप्यूटर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में लगाये गए हैं। इन संस्थानों में आईआईटी खड़गपुर, आईआईआईटी रूड़की, पुणे स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान शामिल हैं।

इंडिया साइंस वायर से साभार

Related posts

पारंपरिक जड़ी-बूटियां भारत के लिए हरित सोना : पीएम

admin

दो लाख आबादी को कवर करने वाली मलेरिया उन्‍मूलन प्रदर्शन परियोजना का शुभारंभ मांडला में होगा – श्री जेपी नड्डा

Vinay Kumar Bharti

टीकाकरण कवरेज स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करेगा : प्रधानमंत्री

admin

Leave a Comment