स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

5 करोड़ लोगों ने लिया ई-संजीवनी टेली कॉन्सल्टेशन का लाभ

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। चालू होने के बाद से देश भर में 5 करोड़ से अधिक लोगों ने ई-संजीवनी टेली सेवा का लाभ लिया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्यान मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

विशेषज्ञ डॉक्टर देते हैं सलाह

इसमें कहा गया है कि दूर-सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले गरीब को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह मिल रही है। यह डिजिटल हेल्थ का उत्तम उदाहरण है। ई-संजीवनी ओपीडी का मुख्य उद्देश्य डिजिटलीकरण की मदद से उन व्यक्तियों को स्वास्थ्य सलाह प्रदान करना है, जिनके लिए अस्पतालों तक पहुंचना मुश्किल होता है। राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा के तहत लाभार्थियों को टेली परामर्श की पेशकश करने के लिए एक लाख से अधिक डाक्टर और चिकित्सा विशेषज्ञ बोर्ड पर उपलब्ध हैं। ई-संजीवनी ऐप डाउनलोड कर इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।

Related posts

डेंगू का खात्मा दूर नहीं, वैक्सीन जल्द बाजार में

admin

ये कंपनी बना रही कैंसर से लड़ने वाली वैक्सीन

admin

गोवा की राज्यपाल महामहिम मृदुला सिन्हा ने अंडरवाटर साइक्लिंग टीम को दिया आशीर्वाद

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment