स्वस्थ भारत मीडिया
विविध / Diverse समाचार / News

दिमागी बुखार से मौतों का अध्ययन करने आई अमेरिकी टीम

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Sanjay Swadesh For SBA
गोरखपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिमागी बुखार से हो रही मौतों के कारण और इसके वायरस की खोज के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम आज यहां पहुंची। अपर निदेशक (स्वास्थ्य) बीडी तिवारी और बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रचार्य के पी कुशवाहा ने बताया कि अमेरिकी शहर अटलांटा के सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के वैज्ञानिकों की टीम गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर के अस्पतालों का दौरा करेगी। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल वैज्ञानिकों के अनुसार वे कुशीनगर के जिला अस्पताल में विशेष रूप से वहां की प्रयोगशाला का अध्ययन करेंगे क्योंकि कुशीनगर में दिमागी बुखार का प्रभाव सबसे अधिक है। तिवारी ने बताया कि टीम दिमागी बुखार के रोगियों के अभिलेखों और अन्य गतिविधियों का अध्ययन भी करेगी। छह नवंबर तक यहां मौजूद टीम प्रभावित गांवों का दौरा करेगी।

Related posts

यूपी पुलिस द्वारा महिला एनएचएम कर्मी की पिटाई की फुटेज वाइरल

Ashutosh Kumar Singh

समुद्री तटों से कचरा हटाने का महाअभियान 3 जुलाई से

admin

पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन 17-18 को

admin

Leave a Comment