स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

एम्स की तरह का अस्पताल बनेगा यूपी में

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (ग्रेटर नोयडा) स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) के परिसर में एम्स की तर्ज पर 700 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण होगा। इसके लिए 56 एकड़ जमीन मिल गई है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने यह जानकारी दी है। इस पर करीब 800 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि जमीन मिलने के बाद जिम्स में एक पुस्तकालय, हॉस्टल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, संकाय सदस्यों के लिए रहने की व्यवस्था, गहन चिकित्सा इकाई, पैरामेडिकल कॉलेज आदि की सुविधा मिलेगी।

लेडी हार्डिंग में नये कोर्स और विभाग बनेंगे

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) मे बढ़ते हेल्थ रिस्क को पूरा करने के लिए नए कोर्स, विभाग और सुविधाएं शुरू किया जायेगा। यह जानकारी निदेशक सुभाष गिरी ने दी है। नए पाठ्यक्रम मई-जून से शुरू होने वाले सत्र से शुरू होंगे। 78 करोड़ की लागत से 800 बेड वाले अस्पताल, एमसीएच ब्लॉक और एंडोक्रिनोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी जैसे सुपर-स्पेशियलिटी विभागों के निर्माण की योजना है। आपातकालीन चिकित्सा में डीएनबी और प्रजनन और भ्रूण चिकित्सा में एफएनबी सहित नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे और स्टेम सेल थेरेपी सेंटर व रेडियो-ऑन्कोलॉजी सेवाओं जैसी आधुनिक सुविधाएं स्थापित की जायेंगी।

Related posts

भारतीय कंपनी के मसाले में मिला कीटनाशक

admin

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में स्थापित होगा कोविड-19 परीक्षण केंद्र

Ashutosh Kumar Singh

मधुमेह की दवा से होगा पार्किंसंस का इलाज

admin

Leave a Comment