स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

20 रुपये में इलाज मिलेगा पटना के इस अस्पताल में

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। 20 रुपये में इलाज करने वाला अस्पताल पटना में चालू हो गया है। यह महावीर मन्दिर न्यास का सातवां अस्पताल है। इसका नाम महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल है। यहां 20 रुपये के निबंधन शुल्क पर मरीजों को विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां जांच और अन्य सुविधाएं CGHS यानी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मुहैया करायी जाएंगी। डे केयर की भी सुविधा दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अस्पताल में योग, फिजियोथेरेपी, पुस्तकालय, कैंटीन आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी।

4 दिन में बने 42 लाख आयुष्मान कार्ड

बिहार में सिर्फ चार दिनों में 42 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह अभियान 12 मार्च तक चलेगा। स्वास्थ्य मेंत्री सम्राट चैधरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की इ सवहल की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सराहना भी की है। इसके तहत कार्डधारक को पांच लाख की मुफ्त चिकित्सा मिलगी। इसके लिए अब तक 951 अस्पताल सूचीबद्ध किए जा चुके हैं जिनमें 607 सरकारी हैं।

Related posts

कोरोना रफ्तार में, अगले महीने मॉक ड्रिल की तैयारी

admin

विकास और शांति के लिए खेल को बढ़ावा देना जरूरी

admin

कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ, रहें सतर्क : मांडविया

admin

Leave a Comment