पटना/नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। मंकीपॉक्स को लेकर बिहार भी चौकन्ना हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकोे लेकर प्रशासन और अस्पतालों को एडवाइजरी जारी कर लोगों को जागरूक करने और जरूरी इंतजाम करने को कहा है। पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट पर बाहर से आने वालों की आमद अधिक होती है। इसलिए तीनों जगह एयरपोर्ट पर एक हेल्थ डेस्क स्थापित कर सघन स्क्रीनिंग करने को कहा है। पिछले 21 दिनों में पटना आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की हेल्थ जानकारी भी लेने को कहा गया है।
पटना में 10 बेड रिजर्व
रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा राज्य स्वास्थ्य विभाग ने संक्रामक रोग अस्पताल, पटना और NMCH में 5-5 बेड इसके मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है। इन्हीं दोनों जगह आइसोलेशन वार्ड भी बनेंगे। मालूम हो कि WHO ने 14 अगस्त को Mpox को ग्लोबल इमर्जेंसी घोषित कर सतकर्ता बरतने की अपील की थी।
Unicef ने भी जारी की चेतावनी
उधर संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (Unicef) ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता देना बहुत आवश्यक है। Mpox के नए वेरिएंट क्लेड 1 बी के छोटे बच्चों सहित हर उम्र के लोगों में फैलने की प्रवृत्ति के कारण यह एक चिंता का विषय है। यह हजारों बच्चों को पूरे अफ्रीका महाद्वीप में संक्रमित कर रहा है। उसके मुताबिक जो बच्चे पहले से कुपोषण या किसी और बीमारी से ग्रसित हैं, उनको Mpox से ग्रसित होने का ज्यादा खतरा है।