स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

केरल में मंकीफॉक्स का एक और मरीज मिला

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। दूसरे देशों से आने वाले लोग केरल में महामारी का बीज लेकर आ रहे हैं जिससे खतरा बढ़ रहा है। अब तक मंकीफॉक्स के दो मरीज केरल में मिले थे। अब तीसरा मामला सामने आया है। जुलाई की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात से लौटे 35 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, अफ्रीकन स्वाइन फीवर का भी खतरा सामने आया है।

UAE से आया था युवक

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के मुताबिक मंकीफॉक्स का तीसरा मरीज मलप्पुरम का रहने वाला है जो छह जुलाई को लौटा था और उसका तिरुवनंतपुरम के मंजेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। युवक की हालत स्थिर है। संक्रमित के संपर्क में रहे लोगों पर करीबी नजर रखी जा रही है।

उभरा अफ्रीकन स्वाइन फीवर भी

इधर वायनाड जिले में दो पशुपालन केंद्रों में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ (ASF) के मामले सामने आ, हैं। भोपाल स्थित राष्ट्रीय पशु रोग संस्थान में नमूनों की जांच के बाद जिले के दो पशुपालन केंद्र के सूअरों में इस बीमारी की पुष्टि हुई। इसके बादं 300 सूअरों को मारने के निर्देश दिया गया हैं। विभाग ने कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कदम उठा जा रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार के आग्राह के बाद जैव सुरक्षा उपायों को कड़ा कर दियाा गया था।

Related posts

बिहार सरकार कोरोना वैक्सीन खरीद कर करायेगी टीकाकरण

admin

फुलवारीशरीफ जेल में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

डिजिटल डेटा सुरक्षा विधेयक के मसौदे पर सरकार ने मांगी राय

admin

Leave a Comment