स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

BP-Diabetes की दवाओं का मूल्य निर्धारित

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। बीपी-डायबिटीज के मरीजों के लिए खुशी की खबर है। अब उनके जरूरत की दवाओं के मूल्य सरकार ने तय कर दिये हैं। राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण नियामक (NPPA) ने कुल 23 दवाओं के खुदरा मूल्य तय किए हैं। मूल्य निर्धारण ड्रग्स ऑर्डर 13 के तहत किया गया है।

ये रही कुछ दवाओं की कीमत

NPPA के आदेश के मुताबिक डायबिटीज में उपयोगी ग्लिक्लाजाइड ईआर और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की एक टेबलेट का दाम 10.03 रुपये होगी। इसके अलावा टेल्मिसर्टन, क्लोरथालिडोन और सिल्नीडिपाइन की एक टेबलेट की कीमत 13.17 रुपए तो ट्रिप्सिन, ब्रोमेलैन, रुटोसाइड ट्राइहाइड्रेट और डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट की एक गोली का दाम 20.51 रुपये तय की गयी है।

Related posts

OMG….एक हफ्ते में सौ से ज्यादा मिनी स्ट्रोक !

admin

बीपीएल परिवार की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिए जाने की घोषणा ऐतिहासिक : प्रधान

Ashutosh Kumar Singh

बिहार में 30 प्लस उम्र वालों का बनेगा हेल्थ कार्ड

admin

Leave a Comment