स्वस्थ भारत मीडिया
Uncategorized समाचार / News

भारत में पहला डेंगू रोधी वैक्सीन तैयार, ट्रायल सफल

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। डेंगू संक्रमण की रोकथाम में भारत ने वैक्सीन तैयार कर लिया है। अमेरिका से मिले वायरस स्ट्रेन से विकसित देश का पहला स्वदेशी टीका प्रारंभिक ट्रायल में कामयाब रहा और अब अगला ट्रायल भी होगा। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुताबिक पहले ट्रायल में 60 लोगों पर प्लेसबो के साथ टीके का परीक्षण किया। करीब छह महीने से ज्यादा वक्त तक निगरानी रखने पर वयस्कों में टीका पूरी तरह सुरक्षित और वायरस के सभी चार स्ट्रेन पर असरदार पाया गया। इसके बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने दूसरे चरण के ट्रायल की भी सहमति दे दी।

जब खांसी से टूट गई सबसे मजबूत हड्डी

चीन में एक शख्स को खांसी आने से हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। दरअसल तेज खांसी के तुरंत बाद उसे तेज दर्द उठा। व्यक्ति ने दर्द को आम या फिर शरीर में होने वाली ऐंठन समझकर नजरअंदाज कर दिया। जब उसे चलने-फिरने में कठिनाई होने लगी तो वह अस्पताल गया। वहां एक्स-रे हुआ तो पता चला कि उसे फीमर फ्रैक्चर हुआ जिससे उसकी हड्डी फ्रैक्चर हो गई। फीमर जांघों में पाई जाने वाली सबसे बड़ी और मजबूत हड्डी होती है जो हिप्स से घुटनों के बीच में पाई जाती है। इसके टूटने पर अन्य हड्डियों की तुलना में इसे ठीक होने में अधिक समय लगता है।

Related posts

JN.1 के इलाज के लिए नए दिशानिर्देश जारी

admin

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जांच के लिए कैंप 1 अगस्त को

admin

अमृत महोत्सव पर शेखर अस्तित्व के ‘हर घर तिरंगा’ गीत की धूम

admin

Leave a Comment