स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

तो सस्ती होंगी दवाएं…अधिकतम मुनाफा तय करेगी सरकार!

Control-Medicine-Maximume-Retail-price
Control-Medicine-Maximume-Retail-price

नई दिल्ली/
दवाओं की उच्ची कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकार दवा कंपनियों का मुनाफा एक उचित सीमा तक तय  करने की तैयारी कर रही है। ऐसी खबरे आ रही हैं कि इस मामले में एक उच्च स्तरीय समिति काफी कुछ अध्ययन कर चुकी है और अपनी सिफारिशे सरकार के हवाले कर चुकी है।
 
गौरतलब है कि दवा कंपनियां 1000 फीसद तक का मुनाफा कमा रही हैं। इस बात को खुद संसद ने अगस्त 2012 में माना था। सरकार की इस योजना का स्वागत करते हुए  कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस कैैंपेन से जुड़े धीप्रज्ञ द्विवेदी का कहना है कि सरकार को दवाइयों की कीमतों को तय करने के लिए व्यापक स्तर पर काम करने की जरूरत है।

Related posts

रूस में मिला कोरोना जैसा नया वायरस, महामारी पनपने के लक्षण

admin

मानवीकरण से ही बेहतर चुनाव प्रबंधन संभव: प्रो. शुक्ल

admin

दरभंगा एम्स के निर्माण में फंसा जमीन का पेंच

admin

Leave a Comment