स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News स्वस्थ भारत अभियान / Healthy India Campaign

स्वस्थ भारत अभियान के त्रिपुरा समन्वयक देबाशीष मजूमदर दिल्ली में हुए सम्मानित, मिला नेशनल इटिगरेशन सदभावना यूथ अवार्ड

नई दिल्ली/9.02.18
समाज की बेहतरी के लिए काम करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वस्थ भारत अभियान के त्रिपुरा समन्वयक देबाशीष मजूमदर को दिल्ली में सम्मानित किया गया है। एनवाईपी, जीपीएफ एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मजूमदर को ‘नेशनल इंटीगरेशन सदभावना यूथ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीवादी विचारक डॉ. एन.सुब्बा राव जी के 90वां जन्म दिन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री मजूमदर को डॉ. सुब्बा राव जी एवं सुलभ शौचालय के संस्थापक बिन्देश्वरी पाठक के हाथों सम्मानित होने का मौका मिला।
गौरतलब है कि श्री मजूमदर पिछले कई वर्षों से त्रिपुरा में महिलओं एवं युवाओं के लिए कौशल-विकास कार्यक्रम चला रहे हैं। देेबाशीष मजूमदर को मिले इस अवार्ड के लिए स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह, सह संयोजक धीप्रज्ञ द्विवेदी, प्रसून लतांत सहित अभियान परिवार के सभी लोगों ने मजूमदर को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
अवार्ड मिलने के बाद देबाशीष मजूमदर ने फेसबुक पर इस तरह साझा की अपनी खुशी
“Feeling very happy and feeling even greater responsibility for the advancement of society. Today, I have been honored with the “National Integration Sadbhavna Youth Award 2018″ in Delhi by National Youth Project Delhi Unit including Gandhi Peace Foundation and many social institutions. I thank all my colleagues, Volunteer and Associated Organization.
This honor has been given to me by the respected Dr. S.N. Subbarao Ji. Together with the founding of Sulabh International, Dr. Bindeshwar Pathak Ji.”

Related posts

दिल्ली एम्स के बाद ICMR को भी हैक करने का प्रयास

admin

डॉ. जे. एल. मीणा को मिला उत्कृष्टता प्रमाण पत्र

admin

पृथ्वी निरीक्षण उपग्रह अभियान पर मिलकर काम कर रहे हैं इसरो और नासा

admin

Leave a Comment