स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

जहरीले प्रदूषण से गैंस चैंबर बनी दिल्ली, अगले 5 दिन रहें सावधान

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक प्रदूषण ने स्वास्थ्य की इमरजेंसी लगा दी है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजूबर हैं। हालत ऐसी है कि AQI 494 दर्ज किया गया। स्थिति को देखते हुए GRAP 4 लागू कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी गंभीरता दिखाते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।

बिना पूछें प्रतिबंध न हटाएं : कोर्ट

मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि अगले पांच दिन घने से घना कोहरा छाया रहेगा। दृश्यता कम होने और घने कोहरे से तापमान में गिरावट भी बनी रहेगी। अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। कोर्ट ने दिल्ली NCR में 12वीं तक से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने NCR के राज्यों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं। कोर्ट ने सख्त हिदायत दी कि बिना पूछे GRAP-4 के प्रतिबंध न हटाएं जाएं।

Related posts

पैथोलोजी जांच के लिए आयेगा सस्ता बायोसेंसर

admin

प्रयासों के बावजूद मेडिकल खर्च में 14 फीसद की वृद्धि

admin

40 फीसद लोगों का झुकाव जेनेरिक दवाओं की ओर

admin

Leave a Comment