स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

महावीर आरोग्य संस्थान में किफायती दरों पर डायलिसिस

पटना/नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में किफायती दरों पर डायलिसिस की जा रही है। यहां अत्याधुनिक तकनीक से 1500 से लेकर 2200 रूपये तक में डायलिसिस की जाती है। संस्थान के डायलिसिस इंजार्च डॉ. ब्यूटी कुमारी ने बताया कि डायलिसिस के लिए कुल 10 बेड है। यहां रोज 15 मरीजों की डायलिसिस होता है। मरीज के पास पैसे कम होने पर भी यह सुविधा दी जाती है।

हिमाचल में बन रही घटिया दवाएं

हिमाचल प्रदेश में बन रही दवाओं की गुणवत्ता कटघरे में खड़ी हो गई है। प्रदेश में हर माह दवाओं के फेल हो रहे सैंपलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां पिछले पांच माह में 112 सैंपल फेल हो चुके हैं जबकि देश में जुलाई से नवम्बर के बीच कुल दवाओं के 317 सैंपल फेल हुए। इसमें अकेले हिमाचल का आंकड़ा 112 है। ड्रग विभाग की जांच के मुताबिक प्रदेश के 20 फार्मा कंपनियों की दवाओं के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं।

बिना वैज्ञानिक प्रमाण के उपचार बताना अनुचित

कैंसर रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कैंसर में बिना वैज्ञानिक प्रमाण के आधार पर उपचार बताना बहुत ही अनुचित हैं। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के कैंसर उपचार संबंधित उपाय को भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि सिद्धू के बयान के बाद कई मरीज जिज्ञासा करने हमारे पास आये। वहां उपस्थित डॉ. अविनाश, डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह की बातें शोभा नहीं देती। डॉ. आशा, डॉ. रिदु कुमार और डॉ. निहारिका ने भी सिद्धू के उपाय को नकारा।

Related posts

'क्रॉसपथी' रोक सकती है इंडिया का मेडिकल टूरिज्म

Deepika Sharma

फ़र्ज़ी फार्मासिस्ट मामले में गुवाहाटी हाईकोर्ट सख्त

Vinay Kumar Bharti

कोरोना के खिलाफ अब नेजल वैक्सीन को मंजूरी

admin

Leave a Comment