स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

तीन मूर्ति हाइफा चौक पर हाइफा दिवस 23 सितंबर को

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। देश के लिए हाइफा दिवस अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन विश्व युद्ध प्रथम मे 23 सितंबर 1918 को भारतीय रणबांकुरों की 15वी शाही घुड़सवार सेना ने हाइफा शहर को ओट्टोमान साम्राज्य से मुक्त कराया था। यह उल्लेखनीय जीत सशस्त्र बालों की अदम्य भावना और साहस का प्रमाण है। यह समारोह इंद्रेश कुमार के संरक्षण मे आयोजित किया जाएगा और इसमे केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों सहित विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियाँ शामिल होंगी।

होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की ओर से आयोजित तीन मूर्ति चौक पर हाइफा दिवस मे कई कार्यक्रम और गतिविधियां शामिल होंगी जिसमें पुष्पांजलि अर्पित करना, सेना बैंड और घुड़सवार सेना की भागीदारी और वक्ताओ का सम्बोधन होगा। आयोजन सुबह 8.30 बजे से है।

Related posts

28 फरवरी तक कर सकेंगे विज्ञान पुरस्कार के लिए नामांकन

admin

स्वस्थ भारत के लिए जरूरी हैं खेल: प्रधानमंत्री

कोविड-19 के बाद की दुनिया…

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment