स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

एवरेस्टर डॉ नरिंदर सिंह होंगे सम्मानित इंडिया स्पोर्ट्स संघ कर रहा है सम्मानित ………..

fbhnm
नई दिल्ली
इंडिया स्पोर्ट्स संघ द्वारा आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में स्वस्थ भारत के ब्रांड अम्बेसडर एवरेस्ट विजेता डॉ नरिंदर सिंह सम्मानित होंगे. गौरतलब है की डॉ नरिंदर सिंह की अगुवाई में स्वस्थ भारत की 8 सदस्यीय टीम ने समुद्र में साईकिल चलाया था. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, व नो योर मेडिसिन का सन्देश लेकर समुद्र में साईकिल चलाने के इस कारनामे को यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा चुका है. लिम्का बुक, इंडिया बुक एवं एशिया बुक सहित तमाम राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले नरिंदर सिंह अब स्वस्थ बालिका का सन्देश लेकर पूरे देश में साईकिल यात्रा करने वाले हैं. इस सम्मान के लिए उन्होंने आयोजकों एवं स्वस्थ भारत के सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की सम्मान मिलने से जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. यह सम्मान समारोह नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 6 जुलाइ को होना है. इस उपलब्धि पर स्वस्थ भारत के राष्ट्रीय समन्वयक आशुतोष कुमार सिंह ने डॉ नरिंदर सिंह को शुभकामना प्रेषित किया है.

Related posts

अस्पताल के sensetive zone में मोबाइल लेकर जाने पर रोक

admin

World food India में आयुष खाद्य उत्पादों ने मन मोहा

admin

रिकॉर्ड टूटा : मई में बिकी 100 करोड़ की जनऔषधि

admin

Leave a Comment