स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

दिल्ली एम्स में स्मार्ट कार्ड से होगा भुगतान

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। दिल्ली एम्स ने अपना स्मार्ट कार्ड जारी कर दिया है जिससे कैशलेस भुगतान किया जा सकेगा। मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में इस कार्ड का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है। यह SBI से समर्थित है। इससे पहले यह एम्स के कैफेटेरिया में लागू किया गया था। यह कार्ड UHID और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर (ABHA) से कनेक्ट होगा। कार्ड को नकद, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए टॉपअप कराया जा सकता है। एम्स ने अप्रैल तक इस कार्ड का इस्तेमाल शुरू कर पूरी तरह से कैशलेस करने की योजना बनाई है।

कैंसर मरीजों में बाल झड़ने की समस्या

कैंसर के इलाज के दौरान अक्सर बाल बाल झड़ने की शिकायत आती है। जानते हैं क्यों? कीमोथेरेपी के कारण। इस दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले दवाइयां तेजी से विभाजित होने वाली कोशिकाओं को निशाना बनाती हैं जिसमें कैंसर कोशिकाएं भी शामिल होती हैं। बालों के रोम की कोशिकाएं भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और बाल झड़ने लगते हैं। यह अस्थायी होता है। इलाज के समाप्त होने के बाद बालों के रोम फिर से सक्रिय होते हैं और बाल उगना शुरू हो जाते हैं। तीन से 6 महीने का वक्त लग सकता है।

Related posts

गांधी का ग्राम स्वराज पूरी तरह से लागू होना बाकी: राम बहादुर राय

Ashutosh Kumar Singh

‘वरदान’ हॉस्पीटल में नि:शुल्क जनरल और सर्जरी कैंप 26 जून को

admin

स्ट्रोक से बढेंगी मौतें…जूता करेगा बीमार भी

admin

Leave a Comment