स्वस्थ भारत मीडिया
विविध / Diverse

हिंदी फिल्म ‘पलक’ का पहला पोस्टर रिलीज

मुंबई (स्वस्थ भारत मीडिया)। चित्रगुप्त आर्ट्स व युनि प्लेयर्स फिल्म्स प्रोडक्शन और ब्रान्डेक्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत हिंदी फिल्म ‘पलक’ का अँधेरी स्थित ब्रान्डेक्स हाउस में पोस्टर लॉंच किया गया। इस फिल्म के निर्देशक शैलेश श्रीवास्त्व और लेखक अंकुर खत्री हैं। इंटरनेशनल मॉडल और एक्टर सूचि कुमार व एनफडीसी के पूर्व अधिकारी नन्द किशोर व्यास आयोजन के मुख्य अतिथि रहें।

ये भी रहे मौजूद

इनके अलावा कार्यक्रम में अनु सेठी, हैरी विल्सन, महेश कुमार, निदेशक अरशद सिद्द्की, अभिनेता-निर्देशक मानव सोहल, म्यूजिक डायरेक्टर राजेंदर शिव, ऑफिस बॉय अमर सिंह, सहायक निर्देशक रुपेश कुमार, निर्माता-निर्देशक संदीप श्रीवास्त्व, ग्राफिक डिजाइनर ललित ठाकुर, विडिओ अमित कदम और ‘पलक’ के मार्केटिंग हेड साहिल मालिक, ब्रान्डेक्स एंटरटेनमेंट के मालिक अर्पित गर्ग, चित्रगुप्त आर्ट्स के प्रोप्राइटर मधुप कुमार उपस्थित रहे। ‘पलक’ फैमली ड्रामा और सामाजिक फिल्म हैं और आज समाज को ‘पलक’ जैसी फिल्म देखने की जरूरत हैं।

Related posts

शिक्षा दान करने वाले इन शिक्षकों को प्रणाम

Ashutosh Kumar Singh

श्रीनगर के 18 वर्षीय युवा को ‘स्वच्छता ही सेवा’ का एम्बेसडर बनाया गया

Ashutosh Kumar Singh

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment