स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

आपकी जान की कीमत 20 हजार!

आजतक ने किया स्टिंग ऑपरेशन

नई दिल्ली/ 20.10.15

जिस देश का फूड इंस्पेक्टर बिका हो उस देश के स्वास्थ्य का क्या होगा!
जिस देश का फूड इंस्पेक्टर बिका हो उस देश के स्वास्थ्य का क्या होगा!

खबरिया चैनल आजतक ने यह खुलासा किया है कि देश भर में  फूड इंस्पेक्टर पैसा लेकर फूड प्रोडक्ट का सैंपल पास करते हैं। अपने स्टिंग में आजतक ने यूपी के हापुड़ व पिलखुआ के फूड इंस्पेक्टरों का स्टिंग किया। इस स्टिंग में इन फूड इंस्पेक्टरों का जो चेहरा उभर कर सामने आया है, वह बहुत ही खतरनाक है। स्वस्थ भारत अभियान सरकार से मांग करता हैं कि इस तरह के फूड इंस्पेक्टरों को जल्द  से जल्द जेल में भेजा जाए। स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि, देश की जनता के सेहत के साथ किसी भी तरह का  खिलवाड़ नहीं सहन किया जा सकता है। सरकार को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
इस प्रकरण ने एक बात तो साफ कर दी है कि आखिर आम आदमी पैकट बंद भोज्य पदार्थ पर भरोसा करे भी तो कैसे करे।

Related posts

देश में रोज बढ़ रहे कोरोना के मरीज,  दुनिया में 52 फीसद बढ़े 

admin

World Homoeopathy Day celebration on 10-11 April

admin

डीडीए की जमीन पर मवेशियों के कंकाल, शहरी विकास मंत्रालय ने लगाई फटकार

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment