स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

‘वरदान’ हॉस्पीटल में नि:शुल्क जनरल और सर्जरी कैंप 26 जून को

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। गाजियाबाद के वरदान मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में स्वस्थ भारत अभियान के अन्तर्गत आगामी 26 जून को नि:शुल्क जनरल और लेप्रोसकोपिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया गया है। यह हॉस्पीटल गढ़ी सिकरोड, मेरठ रोड में है।

सबको खुला आमंत्रण

इस कैंप में दिल्ली—एनसीआर के अनुभवी और प्रसिद्ध चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। कैंप के आयोजको के मुताबिक इसमें किसी भी प्रकार की जनरल और यूरो सर्जरी (दूरबीन और चीरा विधि द्वारा) , पित्त की थैली, गुर्दे एवं पेशाब नली की पथरी और गदूद व हार्निया की सर्जरी की भी व्यवस्था है।

Related posts

प्रधानमंत्री ने ‘स्वस्थ भारत के आठ वर्ष‘ का विवरण साझा किया

admin

मेडिकल साइंस में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड में 9 पहलों का शुभारंभ

admin

स्वस्थ भारत यात्रा 2016

Leave a Comment