कोविड-19 से सबसे ज्यादा बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने बुजुर्गों के लिए जरूरी सलाह-पत्र जारी किया है।
नई दिल्ली/एसबीएम 17 अप्रैल
कोविड-19 के इस दौर में यह खबर बहुत जरूरी है। आपके घर में अगर कोई बुजुर्ग है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार ने बुजुर्गों एवं उनकी देखरेख करने वालों की सुरक्षा हेतु गाइड लाइन जारी किया है।
पीएम केयर फंड में अपनी पुरस्कार राशि दान देने वाली इस डॉक्टर को प्रणाम!
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा एम्स, नई दिल्ली के गेरियेट्रिक मेडिसिन विभाग ने मिल कर बुजुर्गों के लिए गाइड लान बनाया है। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं उनकी देखभाल करने वालों के लिए परामर्श जारी किया गया है।
.कोविड-19 प्रभावित इन 11 राज्यों में अभी तक कोई मौत नहीं
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव श्री आर. सुब्रमण्यम ने कहा है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं विशेष रूप से जिनका कोई उपचार चल रहा है, वे कोविड-19 अवधि के दौरान संक्रमणों के प्रति विशेष रूप से अतिसंवेदनशील हैं। उन्होंने इस सलाह-पत्र को सभी जिलों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए काम करने वाले सभी संस्थानों एवं एनजीओ, जो इस क्षेत्र में काम करते हैं, के जरिये व्यापक रूप से प्रचारित करने की अपील भी की है।
पूरा डिटेल आप इस लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।