स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

पुरुषों के लिए गर्भ निरोधक इंजेक्शन विकसित

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। पुरुषों के लिए पहली प्रभावी भारतीय गर्भ निरोधक इंजेक्शन आ गई है। इंडियन कौन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने सात साल तक शोध के बाद इसे पास किया है। इसे लेना भी आसान है। ये इंजेक्शन प्रेगनेंसी को रोकने में 99 फीसद तक प्रभावी है। इसका नाम Risug है।

303 विवाहित पुरुषों पर हुआ प्रयोग

जानकारी के अनुसार इस पुरुष गर्भ निरोधक का सफलतापूर्वक परीक्षण करने में ICMR को 7 साल लग गए। इसके लिए 303 स्वस्थ शादीशुदा पुरुष को ये इंजेक्शन दिया गया और 7 साल के फॉलोअप के बाद ये निष्कर्ष निकाला। दरअसल, ये इंजेक्शन नॉन हार्माेनल इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक (Non hormonal injectable male contraceptive) है। ये रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म (RISUG) सुरक्षित और प्रभावकारी है। इस सफलता को इंटरनेशनल ओपन एक्सेस जर्नल एंड्रोलॉजी (journal Andrology) में प्रकाशित किया गया है।

13 साल तक काम करेगा इंजेक्षन

इस शोध से पता चला है कि प्रेगनेंसी रोकने में ये इंजेक्शन लगभग 99.02 फीसद तक प्रभावी रहा। एक भी मामले में प्रेगनेंसी की बात सामने नहीं आई, न ही किसी को कोई साइड इफेक्ट हुआ। इसके अलावा यह कान्ट्रासेप्टिव 13 साल तक काम कर सकता है। यानी कि एक बार इंजेक्शन लगवाने के बाद ये 13 साल तक काम करता रहेगा।

Related posts

स्वस्थ भारत के निर्माण में स्वास्थ्यकर्मियों का अहम योगदान : प्रो. द्विवेदी

admin

मंकीपॉक्स: वैक्सीन पर स्वास्थ मंत्री से मिले पूनावाला

admin

हर नागरिक को पोषणयुक्त भोजन देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

admin

Leave a Comment