स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

पुरुषों के लिए गर्भ निरोधक इंजेक्शन विकसित

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। पुरुषों के लिए पहली प्रभावी भारतीय गर्भ निरोधक इंजेक्शन आ गई है। इंडियन कौन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने सात साल तक शोध के बाद इसे पास किया है। इसे लेना भी आसान है। ये इंजेक्शन प्रेगनेंसी को रोकने में 99 फीसद तक प्रभावी है। इसका नाम Risug है।

303 विवाहित पुरुषों पर हुआ प्रयोग

जानकारी के अनुसार इस पुरुष गर्भ निरोधक का सफलतापूर्वक परीक्षण करने में ICMR को 7 साल लग गए। इसके लिए 303 स्वस्थ शादीशुदा पुरुष को ये इंजेक्शन दिया गया और 7 साल के फॉलोअप के बाद ये निष्कर्ष निकाला। दरअसल, ये इंजेक्शन नॉन हार्माेनल इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक (Non hormonal injectable male contraceptive) है। ये रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म (RISUG) सुरक्षित और प्रभावकारी है। इस सफलता को इंटरनेशनल ओपन एक्सेस जर्नल एंड्रोलॉजी (journal Andrology) में प्रकाशित किया गया है।

13 साल तक काम करेगा इंजेक्षन

इस शोध से पता चला है कि प्रेगनेंसी रोकने में ये इंजेक्शन लगभग 99.02 फीसद तक प्रभावी रहा। एक भी मामले में प्रेगनेंसी की बात सामने नहीं आई, न ही किसी को कोई साइड इफेक्ट हुआ। इसके अलावा यह कान्ट्रासेप्टिव 13 साल तक काम कर सकता है। यानी कि एक बार इंजेक्शन लगवाने के बाद ये 13 साल तक काम करता रहेगा।

Related posts

रन फॉर होम्योपैथी 3.0 दिल्ली में 9 अप्रैल को

admin

स्कूली बच्चों को पर्यावरण रक्षक बनना चाहिए: डॉक्टर हर्षवर्द्धन

फार्मासिस्ट को मिले प्रिस्क्रिप्सन का अधिकार : विवेक मौर्य

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment