नई दिल्ली/05.06.18
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय जेनरिक दवाइयों को पॉपुलर बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ने जा रहा है। अब दवा की स्ट्रीप पर ब्रांड का नाम छोटे अक्षर में जबकि जेनरिक नाम यानी मूल सॉल्ट का नाम बड़े अक्षरों में लिखा जायेगा। इस बावत नई दिल्ली में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने पत्रकारों को बताया कि सरकार यह तैयारी कर रही है कि दवा की स्ट्रीप पर जेनरिक नाम बड़े अक्षरों में लिखा जाए। इससे जेनरिक दवाइयों की पॉपुलारिटी बढ़ेगी।
भारत सरकार द्वारा खोले जा रहे जनऔषधि केन्द्रों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों से देश की गरीब जनता को न सिर्फ सस्ती दवाइयां मिल रही हैं बल्कि जेनरिक दवाइयों की पॉपुलारिटी भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देश में 5 दवाइयों में से एक दवा भारत की बनी जेनरिक दवा होती है। ऐसे में अपने देश में जेनरिक दवा की उपलब्धता हो इस दिशा में हम काम कर रहे हैं।
previous post