नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। जानलेवा कैंसर दुनियाभर में होने वाले मौतों का एक बड़ा कारण है। इसकी रोकथाम के लिए रूस ने वैक्सीन बनाने में सफलता पा ली है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि यह वैक्सीन अगले साल से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाई जाएगी। वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि इसे लेने से ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद मिलती है। यह वैक्सीन मेटास्टेसिस को रोकने में भी असरदार है।
ऐसे कम होगा कैंसर का खतरा
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कैंसर में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक ओमेगा 3s और ओमेगा 6s फैटी एसिड लेने से कैंसर का खतरा कम होता है। स्टडी के नेतृत्वकर्ता युचेन आंग के मुताबिक स्टडी में शामिल लोगों को ओमेगा 3s और ओमेगा 6s से भरपूर डाइट दी गई। इसके बाद उनमें देखा गया कि ओमेगा 3s से भरपूर डाइट लेने वाले लोगों में पेट और फेफड़ों का कैंसर ठीक होने के साथ ही कोलन कैंसर समेत 14 तरह के कैंसर का जोखिम भी कम हुआ था।