स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

सुपर नेत्र अस्पताल का होगा पटना में निर्माण

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। बिहार के स्वास्थ्य विभाग और संकर आई फाउंडेशन, कोयंबटूर के बीच राजधानी के कंकड़बाग में अति विशिष्ट नेत्र अस्पताल के निर्माण एवं संचालन के संबंध में समझौता हुआ है। समझौते पर स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह और फाउंडेशन के एमडी पद्म श्री डॉ. आरबी रमणी ने हस्ताक्षर किए। सरकार ने फाउंडेशन को 1.60 एकड़ जमीन एक रुपये की टोकन राशि पर लीज पर दिया है। फाउंडेशन अपने खर्च सें इस भूमि पर अस्पताल का निर्माण करेगी। इससे आंख के सामान्य इलाज के साथ कोर्नियोप्लास्टी. रेटिना डिटैचमेंट एवं आंख के कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। उपचार 75 प्रतिशत मुफ्त तथा 25 प्रतिशत सशुल्क होगा। ढाई लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय वाले परिवार निःशुल्क चिकित्सा पा सकेंगे।

मृत्योपरांत हुआ नेत्रदान

87 वर्षीय राम विलास राय जी के निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी सीता देवी जी, सुपुत्र अजय, संजय और रंजय जी एवं पुत्रवधु विनीता, संगीता और समता जी ने सामूहिक निर्णय के साथ नेत्रदान में माध्यम बनकर समाजसेवा की अद्भुत मिसाल कायम की है। विंध्याचल जी, संजय अवस्थी जी और नीरज जी के सदप्रयास से पटना मेडिकल कॉलेज के डॉ. आईसीवाई सिन्हा, डॉ. प्रीति, इ्रजेश कुमार, गोनू झा, श्रीमती जयारानी कुमारी ने कॉर्निया लेने की प्रक्रिया को पूरा किया।

नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस की यूनिट खुलेगी

महावीर आरोग्य संस्थान में नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस की सुपर स्पेशियलिटी यूनिट खुलेगी। इसकी घोषणा महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने गत दिनों की। उन्होंने संस्थान में रोटरी चाणक्या के सौजन्य से तीन डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन किया। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में पहले से डायलिसिस की सात मशीनें है। अब दस मशीनें हो गई है। यहां 2009 में दो मशीनें से डायलिसिस की शुरूआत हुई थी।

Related posts

श्रीअन्न के खुले आटे पर अब GST नहीं

admin

एम्स को विशिष्ट नाम देने की तैयारी में मंत्रालय

admin

CCRAS ने मोदी. 3 के पहले 100 दिनों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं

admin

Leave a Comment