स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

नेशनल डॉक्टर्स डे पर 2 जुलाई को स्वस्थ भारत का भव्य आयोजन

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर 2 जुलाई को हेल्थकेयर के क्षेत्र में रेखांकित करने योग्य काम कर ख्याति अर्जित कर चुके स्वस्थ भारत ट्रस्ट ने दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में एक समारोह का आयोजन किया है। इसमें परिचर्चा के अलावा उल्लेखनीय काम करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित भी किया जायेगा।

नेशनल सेमिनार भी

पहले दिन ‘कोविड काल के अनुभव और भविष्य के लिए चिकित्सा पद्धतियां’ पर नेषनल सेमिनार होगा। इसमें विषय प्रवेश डॉ.  महेश व्यास करेंगे। मुख्य वक्ता डॉ. जे. के. बजाज होंगे जबकि विशिष्ट वक्ता रवि दाधीच। अध्यक्षता डॉ. आर. के. तुली करेंगे। मुख्य अतिथि उदय माहूरकर और विशिष्ट अतिथि श्रीमती विजया भारती होंगी। स्वागत उद्बोधन डॉ. विजय जौली का होगा।

15 डॉक्टरों का होगा सम्मान

सेमिनार के बाद अनिल गोयल का लिखा मानसिक स्वास्थ्य को रेखांकित करते उपन्यास ’कहीं खुलता कोई झरोखा’ का विमोचन होगा। हेल्थ एडवोकेसी के लिए डॉ. प्रो. उमा कुमार को इस समारोह में डॉ. के. के. अगवाल स्वस्थ भारत उत्कृष्ट चिकित्सक सम्मान दिया जायेगा। कार्यक्रम के तीसरे चरण में स्वास्थ्य क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए 15 चिकित्सकों को स्वस्थ भारत सम्मान दूत पुरस्कार दिया जायेगा। सम्मानित होने वाले चिकित्सक हैं-वैद्य हितेश जानी, डॉ. अमर सिंह आजाद, डॉ. खदर वली, श्री संत समीर, डॉ. अनुपम नागर, डॉ. मीणा मिश्रा, डॉ. आर. कांत, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. सुशील भसीन, डॉ. जे. एल. मीणा, डॉ. राजेश कुमार झा, डॉ. एस. रघुनंदन, डॉ. हरीश गुप्ता, डॉ. सुतपा बी नियोगी और डॉ. स्वति सिंह राठौर।

Related posts

2030 तक मलेरिया मुक्त होगा भारतः स्वास्थ्य मंत्री

admin

कोविड-19 पर स्वास्थ्य मंत्री ने दी यह अच्छी खबर

Ashutosh Kumar Singh

19 दिनों के लिए भारत में लॉकडाउन बढ़ा, जाने पीम ने क्या कहा

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment