स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

हिंदी विश्वविद्यालय में 26 सितंबर से 02 अक्टूबर तक गांधी जयंती सप्ताह

वर्धा (स्वस्थ भारत मीडिया)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गांधी जयंती सप्ताह के रूप में मनायी जाएगी। सप्ताह भर में ज्ञान, शांति, मैत्री और गांधी विषयक दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, चित्र प्रदर्शनी, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, घोष वाक्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

स्वच्छता अभियान से समारोह का आरंभ

कार्यक्रम के मुताबिक 02 अक्टूबर को प्रातः 09.00 बजे से गांधी हिल्स पर सर्वधर्म प्रार्थना से गांधी जयंती समारोह आयोजित होगा। इसके उपरांत वहीं प्रातः 09.20 से 10.00 बजे तक सभी धर्मों की पृथक-पृथक प्रार्थना की जायेगी। सप्ताह का प्रारंभ 26 सितंबर स्वच्छता अभियान से किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यापीठों, छात्रावासों तथा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 26 को अपराह्न 03.00 बजे ‘गांधी जीवन दर्शन‘ पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी भवन में किया जायेगा। अपराह्न 03.00 बजे ‘वर्तमान समय में गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन साहित्य विद्यापीठ में किया जायेगा। 04.00 बजे कस्तूरबा सभागार में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी।

26 को विश्व शांति पर वाद-विवाद प्रतियोगिता

26 सितंबर से 01 अक्टूबर तक किसी भी तिथि में अपनी सुविधानुसार विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मियों से स्लम क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को अपने घर आमंत्रित कर तथा उन्हें दोपहर का भोजन कराया जाएगा। 27 सितंबर को 10.00 से सायं 05.00 बजे तक अटल बिहारी बाजपेयी भवन में चित्रकला प्रतियोगिता होगी जिसमें केंद्रीय विद्यालय, वर्धा एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मियों के बच्चे सहभागिता करेंगे। 27 को ही पूर्वाह्न बाह्य गतिविधि के अंतर्गत वर्धा स्थित छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जायेगा तथा उन्हें उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जायेगी। ये सभी विद्यार्थी चित्रकला प्रतियोगिता में भी सम्मिलित होंगे। इसी दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे घोष वाक्य तथा अपराह्न 03.00 बजे ‘सदन की राय में अहिंसा से ही विश्व शांति संभव है‘ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज एवं कोलकाता में 26 सितंबर से 01 अक्टूबर तक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई तैयारी बैठक

गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श हेतु कुलपति प्रो. एल. कारुण्यकरा की अध्यक्षता में अधिष्ठाता, विभागों, केंद्रो के विभागाध्यक्ष, केंद्राध्यक्ष व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हाल ही में सम्पन्न हुई जिसमें कुलसचिव कादर नवाज़ ख़ान, वित्ताधिकारी पी सरदार सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. नृपेन्द्र प्रसाद मोदी, अनुवाद एवं निवर्चन विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, साहित्य विद्यापीठ की प्रो. प्रीति सागर, साहित्य विद्यापीठ, भाषा विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार, मानवविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. फरहद मलिक, वर्धा समाज कार्य संस्थान के निदेशक, प्रो. बंशीधर पाण्डेय, विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. जनार्दन तिवारी, तुलनात्मक साहित्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामानुज अस्थाना, भाषाविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एच. ए. हुनगुंद, प्रदर्शनकारी कला विभाग के अध्यक्ष, डॉ. ओमप्रकाश भारती, गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार मिश्र, डॉ. भदंत आनंद कौसल्यायन बौद्ध अध्ययन केंद्र के प्रभारी डॉ. सुरजीत कुमार सिंह, दूरशिक्षा निदेशालय के निदेशक, डॉ. रविन्द्र टी बोरकर, दर्शन एवं संस्कृति विभाग के अध्यक्ष डॉ. जयंत उपाध्याय, जनसंपर्क अधिकारी बी एस मिरगे, सहायक कुलसचिव सुशील पखीड़े, सहायक कुलसचिव राजेश अरोड़ा, लीला प्रभारी डॉ. गिरीश चंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज से प्रो. अखिलेश कुमार दुबे एवं प्रो. दिगंबर तंगलवाड तथा क्षेत्रीय केंद्र कोलकाता से डॉ. चित्रा माली ऑनलाइन उपस्थिति रही।

Related posts

दवा के आयात में लगातार बढ़ रही चीन पर निर्भरता

admin

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो गोवा में 11 तक

admin

गुरुग्राम समेत NCR के पांच जिलों के स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की पहल

admin

Leave a Comment