स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Health in loksabha : गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सरकार प्रयासरत

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। राष्ट्रीय गैर संचारी रोग रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 770 जिलों में एनसीडी क्लीनिक, 372 जिलों में डे केयर सेंटर, 233 कार्डियक केयर यूनिट और 6410 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एनसीडी क्लीनिक स्थापित किए गए है। इसके अलावा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत हृदय संबंधी, कैंसर रोधी और मधुमेह रोधी दवाओं सहित 2047 प्रकार की दवाइयां और 300 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

मानसिक हेल्थ पर भी फोकस

एक अन्य सवाल पर श्री जाधव ने बताया कि मानसिक हेल्थ पर फोकस करते हुए सरकार ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञता के पीजी विभागों में छात्रों का प्रवेश बढ़ाने के लिए 25 उत्कृष्टता केंद्रों को मंजूरी दी गई है। देश में गुणवत्तापूर्ण मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और देखभाल सेवाओं के लिए “राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम” चल रहा है। टेली मानस मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। नवंबर 2024 तक प्रदेशों में 53 टेली मानस प्रकोष्ठ स्थापित किए गए और हेल्पलाइन नंबर पर 15.95 लाख से अधिक समस्याओं का समाधान किया गया।

हेल्थ पर खर्च में गिरावट : अनुप्रिया पटेल

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में स्वास्थ्य पर आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय में लगातार गिरावट आयी है। यह 2017-18 में 48.8 फीसद था जो घटकर 2021-22 में 39.4 फीसद हो गया। उनके मुताबिक स्थानीय सरकारों के माध्यम से स्वास्थ्य के लिए 70,051 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।

Related posts

भारत पारम्परिक चिकित्सा पद्धति को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध : सोनोवाल

admin

स्वच्छ भोजन के लिए देशभर में बनेंगे फूड स्ट्रीट : मांडविया 

admin

स्वच्छता ही सेवा पाक्षिक अभियान का समापन 2 अक्टूबर को

admin

Leave a Comment