स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में स्वास्थ्य मंडप 14 नवंबर से

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल 14 नवम्‍बर को भारत मंडपम में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य मंडप का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष का मंडप ‘एक स्वास्थ्य’ विषय पर केन्ंद्रित है-एक व्यापक दृष्टिकोण जो मानव, पशु, पौधे और इकोसिस्‍टम के परस्पर जुड़ाव पर जोर देता है। इसमें 39 सूचनात्मक स्टालों के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख उपलब्धियों का प्रदर्शन होगा।

भारत में मिला कालाजार का मरीज

20 साल बाद लखनऊ में कालाजार का एक मरीज मिला है। मरीज 17 साल का लड़का है। स्वास्थ्य विभाग में मरीज के घर के आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया है। मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। उसे लगभग एक महीने से ज्यादा समय से हल्का बुखार लगातार बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और WHO की एक टीम ने मरीज के घर पहुंच उसका चेकअप किया और उस इलाके में बीमारी को रोकने का माइक्रो प्लान एक्टिवेट कर दिया गया है।

NMC में कई अहम पद रिक्त

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) में कई प्रमुख पद रिक्त हैं। मीडिया ने एक सूचना के अधिकार आवेदन के जवाब का हवाला देते हुए बताया है कि 19 में से 10 पदों पर कोई नियुक्त नहीं है। इनमें से दो पद पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड में खाली हैं। यह मेडिकल कॉलेजों के लिए पीजी मेडिकल कोर्स और सुपरदृस्पेशलिटी कोर्स को विनियमित करता है। अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स को विनियमित करने वाले बोर्ड में भी तीन पदों पर कोई नियुक्त नहीं हुई है। मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) में भी चार पद खाली पड़े है। एथिक्स एंड मेडिकल रजिस्ट्रेशन बोर्ड (EMRB) की पांच में से तीन पद खाली पडे़ हैं। अध्यक्ष का पद भी काफी समय से खाली है।

Related posts

बिलासपुर नसबंदी मामलाः बिलखते मासूमों को गोद लेकर दर्द बांटेगी सरकार

Ashutosh Kumar Singh

कोरोना से भयभीत न हों भयावहता को समझें

Ashutosh Kumar Singh

एक और दवा कंपनी का डायरेक्टर गया जेल

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment