स्वस्थ भारत मीडिया
नीचे की कहानी / BOTTOM STORY समाचार / News

गैर संचारी रोग के टाइम बम पर भारत : स्टडी

  • मोटापा, बीएमआई ज्यादा तो उच्च रक्तदाब का खतरा अधिक
  • 26-40 आयु वर्ग के 53 प्रतिशत भारतीयों को मोटापे -उच्च रक्तचाप की दोहरी समस्या के कारण सीवीडी का उच्च जोखिम ।
  • मुंबई में 65 प्रतिशत और दिल्ली में 48 प्रतिशत लोग प्रो सीवीडी जोखिम आयु वर्ग में हैं।
  • बंगलोर में 50 प्रतिशत पुरुषों और 25 प्रतिशत महिलाओं में रक्तदाब से संबंधित उच्च जोखिम हैं।

नई दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। भारत गैर-संचारी रोगों (NCD) के टाइम-बम पर बैठा है जो मुख्य रूप से अधिक वजन, मोटापे, उच्च रक्तचाप और चयापचय संबंधी विकारों के कारण होती हैं। इनमें उच्च रक्तचाप और मोटापे की दोहरी समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप कार्डियो वॉस्क्युलर डिसीजेज (सीवीडी) हो रही हैं। भारतीय युवाओं में कार्डियक अरेस्ट की घटनाएं काफी बढ़ी हैं।

स्टडी में हुआ खुलासा

उच्च रक्तचाप और मोटापे की दोहरी समस्या भारतीय आबादी में कार्डियो वॉस्क्युलर बीमारियों (सीवीडी) की बढ़ती घटनाओं का कारण बन रही है, विशेष रूप से मेट्रो शहरों में रहने वाले और कॉर्पोरेट के साथ काम करने वालों में। इन बीमारियों के बढ़ते मामलों में यह बताना बहुत जरूरी है कि यह सब उचित ज्ञान की कमी के कारण हो रहा है। इंडिया हेल्थ लिंक (IHL) ने हील फाउंडेशन के सहयोग से इंडियन हार्ट्स लैकिंग केयर (IHL Care) अध्ययन किया है।

चार शहरों में हुआ सर्वे

सर्वेक्षण में, भारत के मेट्रो शहरों-मुंबई, दिल्ली, बंगलोर और चेन्नई से 1461 लोगों ने भाग लिया। इसमें 77 प्रतिशत पुरुष और 23 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं। इनकेे सैंपल डायग्नोस्टिक टेस्ट के नतीजे इन शहरों के डिजिटल कियोस्क-हेल्थ एटीएम से लिए गए। परीक्षण मापदंडों में उत्तरदाताओं की जनसांख्यिकी, लिंग, आयु, भूगोल बनाम आयु, बीएमआई वर्ग, बीपी वर्ग और एसपीओ स्तर शामिल थे। डेटा रैंडम सैंपलिंग मैथड द्वारा एकत्र किया गया था।

युवाओं में दोहरी समस्या

आईएचएल केयर अध्ययन से पता चला है कि अधिक वजन या मोटापे के कारण बीएमआई अधिक होने से रक्तदाब का खतरा 41 प्रतिशत तक बढ़ जाता है, क्योंकि बीएमआई और रक्तदाब के मध्य एक मजबूत संबंध है। अधिकांश मोटे या अधिक वजन वाले लोगों में उच्च रक्तचाप (30 प्रतिशत) या रक्तदाब का जोखिम (53 प्रतिशत) होता है। अध्ययन में यह बात भी निकलकर आई कि 26-40 वर्ष के आयु वर्ग के 53 प्रतिशत भारतीयों में मोटापे और उच्च रक्तचाप की दोहरी समस्या के कारण सीवीडी का उच्च जोखिम है।

दिल्ली में 23 फीसद हाई बीपी केस

बीएमआई स्कोर और रक्तदाब जोखिम के मध्य संबंध पर आईएचएल केयर स्टडी के तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए इंडिया हेल्थ लिंक के संस्थापक और सीईओ डॉ. सत्येंद्र गोयल ने कहा, ‘अध्ययन ने यह सामने लाया है कि बीएमआई स्कोर और रक्तदाब के मध्य एक मजबूत संबंध है। यह भी देखा गया है कि बीएमआई स्कोर जितना अधिक होगा, उच्च रक्तदाब का जोखिम उतना ही अधिक होगा। साथ ही दिल्ली (23 प्रतिशत) और मुंबई (15 प्रतिशत) में उच्च रक्तदाब के मामले देखे गए। उच्च रक्तदाब मुख्य रूप से पुरुषों में देखा गया। नई दिल्ली में यह आंकड़ा 30 प्रतिशत है और मुंबई में भी लगभग यही स्तर है। नई दिल्ली में 30 प्रतिशत पुरुषों और मुंबई में 15 महिलाओं में उच्च रक्तदाब होने का खतरा अधिक है, जबकि बंगलोर में 50 प्रतिशत पुरुषों और 25 प्रतिशत महिलाओं में रक्तदाब का खतरा है। यह भी सामने आया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में रक्तदाब का खतरा अधिक होता है। सीवीडी के मामले में भी ऐसा ही है, जो महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक पाए जाते हैं।’

निष्क्रिय जीवनशैली भी खतरनाक

डॉ. गोयल आगे बताते हुए कहते हैं, ‘हम देखते हैं कि निष्क्रिय जीवन शैली और काम करने की आदतों ने 26-40 आयु वर्ग के लिए खतरा बढ़ा दिया है क्योंकि मोटापे और उच्च रक्तचाप की दोहरी समस्या के कारण उन्हें सीवीडी का उच्च जोखिम है। इसलिए, हृदय रोग से हृदय स्वास्थ्य की ओर बढ़ने की तत्काल आवश्यकता है, जिसे हम निवारक और प्रिडिक्टिव कार्डियोलॉजी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। उसके लिए हमें प्रौद्योगिकी-संचालित देखभाल के माध्यम से नियमित रूप से निवारक जांच करने की आवश्यकता है जो स्वास्थ्य कल्याण लाने में सहायता करती है।’

जांच कराने की चेतना का अभाव

डॉ. मोहम्मद सादिक आजम, कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट, केआईएमएस अस्पताल, हैदराबाद ने कहा, ‘हाल ही में, इंडियन हार्ट्स लैकिंग केयर (आईएचएल केयर) अध्ययन युवा आबादी में मोटापे और उच्च रक्तचाप की दोहरी समस्या को सामने लाया है, जो सीवीडी के मामलों में प्रमुख योगदान देता है। और यह एक कारण हो सकता है कि युवा आबादी कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ रही है, जिसे हम हाल के दिनों में देख रहे हैं। भारतीयों को निवारक देखभाल और प्रारंभिक जांच को प्राथमिकता देने की आदत नहीं है, इसलिए ऐसी कई बीमारियों का जल्द निदान नहीं हो पाता है जिनकी रोकथाम संभव है। जिस कारण शहरी आबादी, खासकर युवाओं में बीमारी का बोझ बढ़ रहा है। इसलिए, हृदय को स्वस्थ रखने के लिए हर किसी के लिए एक नियमित निवारक और पूर्वानुमित जांच आवश्यक है।’

आहार एक महत्वपूर्ण कारक

हृदय के स्वास्थ्य के लिए आहार के महत्व पर जोर देते हुए फ्रीडम वेलनेस, मुंबई की संस्थापक और निदेशक, सुश्री नाजनीन हुसैन ने कहा, ‘उच्च रक्तदाब और मोटापे की दोहरी समस्या के कारण युवा आबादी में सीवीडी का उच्च जोखिम आईएचएल केयर अध्ययन से पता चलता है, जो देश के युवाओं के लिए एक चिंताजनक आंकड़ा पेश करता है। मोटापा और उच्च रक्तदाब दोनों ही मामलों में आहार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए, सभी के लिए, विशेष रूप से कॉरपोरेट्स के साथ काम करने वाले लोगों के लिए, जो एक निष्क्रिय जीवन शैली जीते हैं, नियमित रूप से निवारक जांचें (प्रिवेंटिव स्क्रीनिंग) कराने के अलावा हृदय को स्वस्थ रखने वाले आहार नियम का पालन करना आवश्यक है।’

Related posts

आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम की पीएम ने की समीक्षा

Ashutosh Kumar Singh

कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 केरल पहुंचा, सिंगापुर भी परेशान

admin

रेल विकास निगम को मिला नवरत्न का दर्जा

admin

Leave a Comment