स्वस्थ भारत मीडिया
फार्मा सेक्टर / Pharma Sector समाचार / News

जयपुर में फार्मासिस्टों का जोरदार प्रदर्शन, सर्वेश्वर शर्मा की अगुवाई में हजारों फार्मासिस्ट उतरे सड़क पर, विधानसभा का किया घेराव, चिकित्सा मंत्री व स्वास्थ्य सचिव को दिया ज्ञापन

 
jaipur 5 frontनई दिल्ली/जयपुर
आज तड़के 11 बजे जयपुर के फार्मासिस्टों ने विधानसभा सड़क को जाम कर दिया। फार्मा क्षेत्र में उपजे भ्रष्टाचार को खत्म करने व जहां दवा वहां फार्मासिस्ट की बहाली के मसले पर फार्मासिस्ट नाराज़ थे। फार्मासिस्ट जागृति संस्थान, राजस्थान के बैनर तले राज्य भर के तकरीबन 1000 फार्मासिस्टोें ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस मौके पर फार्मासिस्टों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौर व स्वास्थ्य सचिव मुकेश शर्मा को अपना ज्ञापन सौंपा।
jaipur 4फार्मासिस्ट जागृति संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा की अगुवाई में हुए इस आंदोलन से राजस्थान सरकार सकते में है। इस बावत संस्थान के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र माधोपुर ने बताया कि हम चाहते हैं कि सरकार फार्मा मसले को गंभीरता लें, ताकि राजस्थान के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। इस बीच इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए दूसरे राज्यों से भी फार्मासिस्ट जयपुर पहुंचे थे। सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन, जमशेदपुर के अध्यक्ष  धरमेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां भी हमारे फार्मासिस्टों को आवाज की जरूरत होगी वहां पर सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन खड़ा रहेगा।
jaipur pharma
उधर लखनऊ में फार्मा मसले को लेकर आमरण अनसन पर बैठे फार्मा एक्टिविस्ट विनय कुमार भारती ने स्वस्थ भारत को बताया कि आज पूरे देश के फार्मासिस्ट एकजूट हो चुके हैं। फार्मा मसले पर सभी में एकता है। इसी एकता के बल पर आज पूरे देश में फार्मासिस्ट अपनी उपस्थिति को दर्ज करा पाएं हैं और अपने हक़ को प्राप्त कर रहे हैं।
jaipur pharma 1
इस प्रदर्शन में आए फार्मासिस्टों के प्रति आभार प्रकट करते हुए फार्मासिस्ट जागृति संस्थान के मुखिया सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि आज हमारे फार्मासिस्ट भाई अपने हक़ को समझने लगे हैं, साथ ही अपने कर्तव्यों को भी वे भलीभांति पहचान रहे हैं। ऐसे में इनका साथ ही हमें मजबूत कर रहा है।  इस प्रदर्शन में जितेन्द्र सिंह, शशिकांत सिंह, शिवकरण मील सहित हजारों फार्मा एक्टिविस्टों ने भाग लिया।
गौतलब है कि इस आंदोलन को स्वस्थ भारत अभियान ने भी अपना समर्थन दिया है।
तस्वीरों की नज़र में जयपुर आंदोलन

हम से जो टकरायेगा चूर-चूर हो जायेगा...
हम से जो टकरायेगा चूर-चूर हो जायेगा…

हम आएं हैं झारखंड से...
हम आएं हैं झारखंड से…

राजस्थान की ताकत
राजस्थान की ताकत

 
 

Related posts

एंटीबायोटिक हो रही बेअसर, कार्बेपनेम पर लगी रोक

admin

पर्यावरण संरक्षण में बिहार देश से 30 साल आगे

admin

कोरोना के ग्रास बने डॉक्टरों की याद में मार्टियर्स मेमोरियल वॉल स्थापित

admin

Leave a Comment